Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्रिकेट की दुनिया के वो दिग्गज जिनका दिल नायिकाओं के नाम हुआ

Advertiesment
हमें फॉलो करें Indian cricketer Love Story
, बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (12:54 IST)
टीम इंडिया की तेज़ गेंदबाज़ी की रीढ़ रह चुके ज़हीर ख़ान अब बॉलिंग के अलावा दूसरी ज़िम्मेदारी भी संभालेंगे. उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए 'चक दे इंडिया' फ़िल्म में नज़र आईं सागरिका घटगे के साथ शादी करने के फ़ैसले का ऐलान किया।
 
क्रिकेट के मैदान में अपनी बल्लेबाज़ी या गेंदबाज़ी का लोहा मनवा चुके खिलाड़ियों का निजी ज़िंदगी में किसी नायिका के हाथों बोल्ड होने का ये पहला मामला नहीं है। इससे पहले कई ऐसी जोड़ियां बनीं जिनमें क्रिकेट और मायानगरी का संगम दिखा। ऐसे ही ख़ास रिश्तों पर एक नज़र
 
क्रिकेट के नवाब और फ़िल्मी दुनिया की दिग्गज नायिकाओं में शुमार शर्मिला का मिलान दोस्तों के ज़रिए हुआ और परिवारों ने शुरुआत में कुछ ऐतराज़ भी जताया लेकिन जल्द ही सारे रोड़े दूर हो गए। नवाब पटौदी का इंतक़ाल साल 2011 में हुआ। उनके और शर्मिला के तीन बच्चे हैं जिनमें से सैफ़ अली ख़ान और सोहा अली ख़ान भी बॉलीवुड में हैं।
 
विवियन रिचर्ड्स-नीना गुप्ता
अपने वक़्त की शानदार अभिनेत्रियों में गिनी जाने वालीं नीना और वेस्टइंडीज़ के बेहद आक्रामक और शानदार बल्लेबाज़ विव रिचर्ड्स के रिश्ते को लेकर काफ़ी बवाल मचा। विव शादीशुदा थे जब नीना के साथ उनका अफ़ेयर शुरू हुआ। ये रिश्ता शादी में तब्दील नहीं हो सका। लेकिन दोनों के रिश्ते से मसाबा का जन्म हुआ जिन्हें नीना ने पाला। और आज मसाबा जानी-मानी फ़ैशन डिजाइनर हैं।
 
गारफ़ील्ड सोबर्स-अंजु महेंद्रू
कई बार मोहब्बत मुक़ाम तक पहुंचने में कामयाब रहती है और कई बार उसे मंज़िल नहीं मिलती। विंडीज़ क्रिकेट के दिग्गज सर गारफ़ील्ड सोबर्स और अंजु का रिश्ता ऐसा ही रहा। सोबर्स बड़ा नाम थे और अंजु उन दिनों जमने की कोशिश कर रही थीं। दोनों को प्यार हुआ और कहा ये जाता है कि अंजु के परिवार ने सोबर्स को अपनाने से इनकार कर दिया। अंत में अंजु और सोबर्स की राहें अलग हो गईं।
 
मोहसिन ख़ान-रीना रॉय
भारत-पाकिस्तान के अलावा चुनौतियों की सरहद लांघते हुए दोनों ने मोहब्बत का आशियाना सजाया। उनका प्रेम शादी तक भी पहुंचा लेकिन ज़्यादा लंबा नहीं चला। यूं तो अभिनेत्री रीना ने अपने रिश्ते को संजोने और परिवार संभालने के लिए फ़िल्मी दुनिया का दामन छोड़ा और बाद में मोहसिन भी क्रिकेट से रुपहले पर्दे तक पहुंचे। लेकिन जल्द ही रिश्ते से मिठास जाती रही और तलाक़ की नौबत आ पहुंची।
 
मोहम्मद अजहरुद्दीन-संगीता बिजलानी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का स्टाइल मैदान के भीतर और बाहर, दोनों जगह बराबर दिखता था और इसी स्टाइल पर मरने-मिटने को कई तैयार रहती थी। लेकिन उनका दिल लगा संगीता बिजलानी से। पहले से शादीशुदा अज़हर की ज़िंदगी में इस अफ़ेयर की वजह से काफ़ी उथल-पुथल मची लेकिन वो डिगे नहीं। पहली पत्नी को तलाक़ देकर उन्होंने संगीता से ब्याह रचाया और 14 साल साथ रहने के बाद साल 2010 में दोनों की राहें अलग हुईं।
 
हरभजन सिंह-गीता बसरा
स्पिन और दूसरा जैसी गेंदों से बल्लेबाज़ों को छकाने वाले हरभजन सिंह भी एक हीरोइन के हाथों अपना दिल कैच करवा बैठे। गीता और उनके रिश्ते में होने की ख़बरें कई दिन से जारी थीं लेकिन दोनों काफ़ी समय इससे इनकार करते रहे। अंत में मामला खुल गया। शादी करने से पहले दोनों के बीच अफ़ेयर चला और फिर धूमधाम से ब्याह हुआ। और भज्जी की शादी में क्रिकेट की पिच पर दिखने वाले खिलाड़ी भांगड़ा करते नज़र आए।
 
युवराज सिंह-हेज़ल कीच
मीडिया में इस बात की ख़ासी चर्चा थी कि बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज़ युवराज और किम शर्मा के बीच कुछ पक रहा है लेकिन इसकी कभी पुष्टि नहीं हो सकी। लेकिन कैंसर से जीतने के बाद जब युवराज ने अपनी प्रेमिका का नाम बताया तो सभी हैरान रह गया।

युवराज सिंह का दिल जीता हेज़ल कीच ने जो कुछ फ़िल्मों में नज़र आ चुकी हैं। वो ब्रिटिश मॉडल हैं और बिग बॉस में नज़र आ चुकी हैं। शादी के बाद उनका नाम गुरबसंत कौर हो चुका है।
 
विराट कोहली-अनुष्का
इन जोड़ियों के अलावा विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का ज़िक्र भी किया जा सकता है जो ना केवल साथ नज़र आ चुके हैं बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर कर अपने रिश्ते का एक ऐलान भी कर चुके हैं। कुछ दिन पहले दोनों की शादी की ख़बरें भी उड़ी थीं। तब उन्होंने सोशल मीडिया के ज़रिए साफ़ किया कि अभी ऐसा कुछ नहीं हुआ और होगा तो वो खुलकर बताएंगे।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अमेरिका की भांग जोगनें