"डिविलियर्स किसी और ग्रह से आए हैं।"
"हम तो सिर्फ़ डिविलियर्स की वजह से आईपीएल देखते हैं।"
"डिविलियर्स भारतीय होते तो उनके नाम पर मंदिर बन जाते। लोग उनकी पूजा करने लगते।"
कुछ ऐसे ही कमेंट्स सोशल मीडिया पर दिखे सोमवार को हुए आईपीएल मैच के बाद। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलियर्स की तूफ़ानी पारी सोशल मीडिया पर छा गई। किंग्स इलेवन पंजाब के ख़िलाफ़ डिविलियर्स ने 46 गेंदों पर तूफ़ानी 89 रन बनाए जिसमें 9 छक्के थे। इसके बाद भी उनकी टीम हार गई। डिविलियर्स के अलावा उनकी टीम के बाक़ी बल्लेबाज़ 74 गेंदों पर महज़ 55 रन ही बना सके। टीवी एंकर @gauravkapur लिखते हैं, "ये शख़्स कुछ और ही है।"
@SirJadeja के अकाउंट से ये तस्वीर पोस्ट की गई और लिखा गया, "ये चांद नहीं है। ये डिविलियर्स का छक्का है जो चांद से मुलाक़ात करने चला।"
@rajatgarg123 ने लिखा, "भारत के सारे बल्लेबाज़ ओवररेटेड हैं। असल बल्लेबाज़ तो ये है।"
@aagamgshah के हैंडल से लिखा गया, "बैटिंग टैलेंट में अगर धोनी बच्चे हैं तो कोहली जवां मर्द हैं और डिविलियर्स लेजेंड हैं।"
जहां डिविलियर्स ने इतनी तूफ़ानी पारी खेली वहीं उनके साथ बैटिंग कर रहे साथी बल्लेबाज़ स्टुअर्ट बिन्नी ने 20 गेंदों का सामना कर सिर्फ़ 18 रन बनाए।
इस पर उनकी पत्नी मयंती लैंगर के पैरोडी अकाउंट @Langer_Mayanti से ट्वीट किया गया, "मेरे पति टी-20 भी टेस्ट मैच की स्टाइल में खेल रहे हैं। सिर्फ़ उनके जैसा लेजेंड ही ऐसा कर सकता है।"
किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच इस मैच की ख़ासियत ये रही कि एक लो स्कोरिंग मैच होने के बावजूद इसमें कुल 20 छक्के लगे।