अमेरिकी राज्य प्यूर्टेरिको में एक व्यक्ति को अपनी गर्लफ्रेंड के कुत्ते का सिर चबाने के आरोप में जेल की सज़ा दी गई है। लूईस अर्रोयो को जानवरों के साथ बुरा बर्ताव करने और घरेलू हिंसा के मामले में दोषी पाया गया और सात साल की क़ैद की सज़ा सुनाई गई है।
लेर्स शहर में रहने वाले 40 वर्ष के अर्रोयो ने 4 फरवरी को दो महीने के चीवावा कुत्ते पर हमला किया था और अपनी गर्लफ्रेंड को भी मारा था। जज कार्लोस लोपेज़ जीमेनेज़ ने अर्रोयो पर 3000 डॉलर यानी क़रीब दो लाख रूपये का भी जुर्माना लगाया।
अल वोसरो अख़बार के मुताबिक अर्रोयो बेरोज़गार थे और बीते छह महीने से अपनी 38 साल की गर्लफ्रेंड के साथ रह रहे थे। ख़बरों के मुताबिक घटनास्थल पर ही कुत्ते की मौत हो गई। हमले के पीछे के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।