Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

काशी विश्वनाथ मंदिर में ड्रेसकोड लागू

Advertiesment
हमें फॉलो करें kashi vishwanath
बनारस , सोमवार, 23 नवंबर 2015 (17:04 IST)
रोशन जायसवाल
बनारस से, बीबीसी हिन्दी डॉटकॉम के लिए

स्कूल-कॉलेजों के बाद अब मंदिरों में भी ड्रेसकोड लागू हो गया है। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन ने विदेशी श्रद्धालुओं के लिए ड्रेसकोड लागू कर दिया है।


बीबीसी को दिए अपने बयान में काशी विश्वनाथ मंदिर के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी पीएन दि्वेदी ने कहा कि यह नियम शनिवार से ही लागू कर दिया गया है।
 
दि्वेदी के मुताबिक श्रद्धालुओं की शिकायत के बाद नया नियम लागू किया गया है। विदेशी पुरूष और महिलाओं के लिए धोती और साड़ी की व्यवस्था की गई है जो मंदिर परिसर में बने काउंटर पर उपलब्ध होंगे। 
 
प्रशासन के मुताबिक नए ड्रेसकोड से मंदिर में आने वाले सभी श्रद्धालुओं के पैर पूरी तरह ढके होंगे और इसे पहनने में कोई दिक्कत भी नहीं होगी।
 
हालांकि ये नियम भारतीयों पर लागू नहीं हैं। इस सवाल के जवाब में प्रशासन का कहना है कि भारतीय लोग पहले से ही पूरे ढके कपड़ों में मंदिर आते हैं।
 
हैरानी की बात है कि इस नए नियम से वाराणसी घूमने आए विदेशी पर्यटक काफी उत्साहित और खुश हैं।
 
पोलैंड की रोसा कहती हैं, 'मुझे साड़ी पहनना बिलकुल स्वीकार है। भारतीय महिलाओं का साड़ी पहनकर मंदिर जाना निश्चित रूप से सम्मान के काबिल है। मैं बहुत ख़ुश हूं कि साड़ी पहनने का मौक़ा मिलेगा।' 
 
वहीं स्वीडन के डेविड को भी ड्रेसकोड से कोई दिक्कत नहीं है। उनके मुताबिक यह सम्मान प्रकट करने का तरीका है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi