Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बड़ा बट होने का मतलब जानते हैं आप?

हमें फॉलो करें बड़ा बट होने का मतलब जानते हैं आप?
, शनिवार, 5 अगस्त 2017 (11:23 IST)
एक नई स्टडी के मुताबिक जो वजन के मामले में फिट होते हैं लेकिन नितंब, जांघ और पांव में फैट ज़्यादा होता है उनमें स्ट्रोक, डायबिटीज और हार्ट अटैक की आशंका कम होती है।
 
सेल रिसर्च जर्नल में यह स्टडी छपी है। इस शोध के अनुसार जिन लोगों के निचले हिस्से में फैट कम होता है उनमें हृदय रोग और मौत की आशंका ज़्यादा होती है। हालांकि यह शोध भारी-भकरम लोगों पर लागू नहीं होता है। इसका कारण यह है कि भारी-भरकम लोगों के फेफड़े और हृदय के आसपास चर्बी ज़्यादा होती है और इनमें हार्ट अटैक की आशंका पहले से ही ज़्यादा होती है।
 
डायबिटीज विशेषज्ञ डॉ नोर्बर्ट स्टीफन ने इस शोध के समर्थन में कहा कि स्वस्थ वजन वाले वे लोग ज़्यादा दुरुस्त होते हैं जिनके शरीर का आकार सेब की तुलना में नाशपाती की तरह होता है।
 
नितंब और जांघ चर्बी को खपाने के लिए सुरक्षित जगह हैं। उन्होंने कहा कि पेट की चर्बी की तुलना में जांघ और नितंब की चर्बी ठीक होती है। इस शोध के मुताबिक पेट की चर्बी ख़ून में फैटी एसिड ज़्यादा छोड़ती है। इसके कारण डायबिटीज, इन्सुलिन प्रतिरोधक और कोलेस्ट्रोल का ख़तरा बढ़ता है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चीनी महिलाएं अपना अंडाणु विदेशों में फ़्रीज़ क्यों करवा रही हैं?