Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इन चमकते पैरों पर इंटरनेट भी खा रहा धोखा

हमें फॉलो करें इन चमकते पैरों पर इंटरनेट भी खा रहा धोखा
, शनिवार, 29 अक्टूबर 2016 (20:50 IST)
दो पैरों की एक तस्वीर इंटरनेट पर चर्चा का विषय बनी हुई है। कई लोगों का कहना है पैरों पर वाकई में पेंट किया हुआ है जबकि कई को लगता है कि ये आंखों का धोखा है। वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार हंटर कल्वरहाउस नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट ने पैरों की तस्वीर पोस्ट की जो चमकीले थे। तस्वीर के साथ लिखा कि ख़ुद को पेंट करने का अहसास अच्छा लगा। 
इसके बाद कई लोगों ने इस तस्वीर को शेयर कर पूछना शुरू किया कि ये पेंट है या कुछ और? ब्री नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा, "एक बार आप इन्हें देखेंगे तो बिना देखे रह नहीं पाएंगे। फार्को ने जवाब में लिखा- "मुझे वाकई लगा कि ये चमकदार हैं, लेकिन यह तो सफेद पेंट है। 
 
मिकी ने लिखा कि मुझे चमकते पैर नहीं दिखाई दे रहे, मैं तो पेंट देख रहा हूं। इस तस्वीर को ट्विटर पर एक लाख से भी अधिक बार री-ट्वीट किया जा चुका है. केवल केडेन स्टेपहेनसन के पोस्ट को 1 लाख 7 हज़ार बार री-ट्वीट किया गया है। 
 
 
उनके पोस्ट के जवाब में नूरानी ने लिखा, "लोगों को चमकते पैर कैसे दिख रहे हैं? "क्राउड प्लीज़र ने लिखा, "लग रहा है उन्होंने अपने ऊपर बेबी ऑयल उडेल लिया है, पेंट कहां है?"
 
webdunia
डेल गोसाल्वेस ने लिखा, "ना, यह तो पक्का पेंट ही है। वॉशिंगटन पोस्ट के अनुसार बहस छिड़ने के बाद हंटर कल्वरहाउस ने अपना एकाउंट प्राइवेट कर लिया है। पिछले साल ऐसी ही एक चर्चा एक नीली-सफ़ेद ड्रेस को लेकर छिड़ी थी, जब इंटरनेट एक ड्रेस के रंग के ले कर दे खेमों में बंट गया था। 
webdunia
ड्रेस का सही रंग पहचानने के लिए स्कॉटलैंड की दो महिलाओं ने एक वेबसाइट पर एक तस्वीर डाली और दुनिया को इसका सही रंग बताने के लिए चैलेंज किया।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नूतन वर्ष होगा भारत पर लक्ष्मीजी की कृपा का