Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बागेश्वर धाम : धीरेंद्र शास्त्री ने मांगी माफ़ी, कमलनाथ करेंगे मुलाक़ात

हमें फॉलो करें Dhirendra Shastri

BBC Hindi

, सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (10:10 IST)
पिछले दिनों अपने ख़ास अंदाज़ और विवादास्पद बयानों के चलते चर्चा में रहे धर्मगुरु धीरेंद्र शास्त्री ने संत तुकाराम को लेकर दिए अपने बयान पर माफ़ी मांग ली है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी आज धीरेंद्र शास्त्री से मिलने के लिए बागेश्वर धाम पहुंचने वाले हैं। ऐसे में हिंदी पट्टी के कई अख़बारों ने बागेश्वर धाम से जुड़ी ख़बरों को प्रकाशित किया है।

इंडियन एक्सप्रेस समूह के हिंदी अख़बार जनसत्ता ने छापा है कि धीरेंद्र शास्त्री ने इंडिया टीवी को दिए इंटरव्यू में मराठी समुदाय के संत तुकाराम को लेकर दिए बयान पर माफ़ी मांगी है। अख़बार के मुताबिक़, उन्होंने कहा है कि संत तुकाराम को लेकर उन्होंने अपनी कथा में जो बयान दिया था, उसे उन्होंने कहीं पढ़ा था।

उन्होंने कहा कि उन्हें जानकारी मिली थी कि संत तुकाराम की पत्नी बहुत ईर्ष्यालु, झगड़ालु और उन्हें पीटने वाली थीं। वहीं लाइव हिंदुस्तान में प्रकाशित ख़बर के मुताबिक़, धीरेंद्र शास्त्री ने रावण के साथ फ़ोन पर बात होने वाले बयान पर भी स्पष्टीकरण दिया है।

शास्त्री ने कहा है कि आज के युवाओं से तालमेल बिठाने के लिए इस तरह की बात करनी पड़ती है। उन्हें पुराने तरीके से नहीं समझाया जा सकता। इसलिए फ़ोन और वीज़ा-पासपोर्ट जैसी बातें करनी होती हैं।

बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री के नेतृत्व में बागेश्वर धाम आज 13 फ़रवरी को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है जिसमें कांग्रेस नेता कमलनाथ के शामिल होने की ख़बरें आई हैं।

दैनिक भास्कर अख़बार के मुताबिक़, छतरपुर ज़िले के कांग्रेस प्रवक्ता संतोष तिवारी ने बताया है कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले चार्टर्ड फ़्लाइट से खजुराहो पहुंचेंगे और फिर हेलीकॉप्टर के ज़रिए बागेश्वर धाम पहुंचकर धीरेंद्र शास्त्री से मुलाक़ात करेंगे।


हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भूकंप के बाद मलबे के नीचे कितने दिन जिंदा रह सकते हैं लोग?