Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पत्रकार ने पूछा, शाहरुख़ के साथ सोया है: करण जौहर

Advertiesment
हमें फॉलो करें पत्रकार ने पूछा, शाहरुख़ के साथ सोया है: करण जौहर
, शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (14:19 IST)
मशहूर फ़िल्मकार करण जौहर ने अपने जीवन के कई विवादित प्रसंगों पर एक टीवी इंटरव्यू में ख़ुलकर बातें की हैं। उन्होंने वरिष्ठ पत्रकार वीर सांघवी को एक इंटरव्यू में कहा कि उनके और काजोल के बीच का चैप्टर हमेशा के लिए बंद हो गया है। उन्होंने कहा कि यह दोस्ती इतिहास बन गई है जिसे बहाल नहीं किया जा सकता। वे काजोल के साथ रिश्ते में आई कड़वाहट के लिए उनके पति अजय देवगन को ज़िम्मेदार ठहराते हैं।
जौहर ने इस इंटरव्यू में कहा, ''वह मुझ पर फ़ोन कर चिल्लाए थे। अजय ने कहा कि उनकी पत्नी के बारे में मैंने एक पार्टी में कुछ कहा था। इसकी कोई वजह नहीं थी कि कोई फ़ोन पर कुछ भी सुना दे। आपको अगले को ख़ुद का बचाव करने के लिए मौका देना होगा। मैं उस वाकये को भूल जाऊंगा लेकिन बाद में काजोल ने केआरके विवाद में अपने पति का समर्थन कर हमारे रिश्ते के ताबूत में आख़िरी कील ठोंक दिया।''
 
करण जौहर की फ़िल्म 'ऐ दिल मुश्किल' और अजय देवगन की 'शिवाय' एक ही दिन रिलीज़ हुई थी। अजय देवगन ने आरोप लगाया था कि करण जौहर ने कमाल आर ख़ान को उनके बारे में गंदा ट्वीट करने के लिए रिश्वत दी थी।
 
करण जौहर ने कहा, ''अजय ने इस पर बयान दिया और जांच करने की बात कही। काजोल ने इसे शॉकिंग कर रीट्वीट किया। मैं महसूस करता हूं कि काजोल को मेरे बारे में अपने पति को ऐसा कहने की इजाज़त नहीं देनी चाहिए थी। उन्हें ऐसे बढ़ावा नहीं देना चाहिए था। तीसरी बात यह कि काजोल को इस पूरे घटनाक्रम के लिए मुझे फ़ोन कर सॉरी बोलना चाहिए था। अब वह मेरी जिंदगी से दफ़ा हो गई हैं।''
 
करण जौहर ने उस वाकये के बारे में भी बताया जब उनसे एक पत्रकार ने शाहरुख़ ख़ान के साथ सोने की बात पूछी थी। उन्होंने कहा कि पत्रकार के इस सवाल पर उन्होंने उससे पूछा था, ''क्या मैं पूछूँ कि तुम अपने भाई के साथ सोते हो?
 
करण बताते हैं उस पत्रकार का जवाब था- 'क्या बात कर रहे हो?'
 
करण कहते हैं, "शाहरुख़ मेरे परिवार की तरह हैं। यह एक डरावनी सोच है। मतलब आप अफ़वाहों में भरोसा करते हैं। यदि दो पुरुष करीब हैं और उसमें एक कथित रूप से समलैंगिक है तो क्या इसका मतलब यह हुआ कि दोनों के बीच अफेयर है?''
 
इस फ़िल्मकार ने कहा, ''मैं अपने किसी भी पुरुष दोस्त के साथ डिनर पर जाने से डरा रहता हूं ताकि कोई यह न सोचे कि मैं उसके साथ सो रहा था।''
 
करण जौहर ने उस वीडियो के बारे में भी बोला जिसमें उन्होंने अपनी फ़िल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' की रिलीज़ से पहले देशभक्ति को लेकर एक सफ़ाई दी थी।
 
उन्होंने कहा, ''यह अलक़ायदा के किसी बंधक के वीडियो की तरह था। मैं ऐसा महसूस कर रहा था कि मेरे सिर पर कोई अदृश्य बंदूक रखी हुई हो।''
 
जौहर ने कहा, ''संजय लीला भंसाली पर पद्मावती के सेट पर हुआ हमला 'भयावह' है। आपने अभी फ़िल्म भी नहीं देखी है और फ़िल्मकार को मारना शुरू कर दिया। आप ऐसा दुःस्साहस कैसे कर सकते हैं? यह कितना बक़वास है। मैंने ख़ुद को इसी खांचे में देखा कि ऐसा कल मेरे साथ भी हो सकता है।''

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब आप कटप्पा को मोबाइल में मार सकेंगे