Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

NIA के निशाने पर गिलानी परिवार के पास कितनी दौलत?

Advertiesment
हमें फॉलो करें NIA के निशाने पर गिलानी परिवार के पास कितनी दौलत?
, मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (11:15 IST)
माजिद जहांगीर (कश्मीर से)
भारत प्रशासित कश्मीर में अलगाववादी नेता और हुर्रियत कॉन्फ्रेंस (गिलानी गुट) के चेयरमैन सईद अली शाह गिलानी, उनके दो बेटों और दामाद पर नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (एनआईए) ने संपत्ति जमा करने का आरोप लगाया है। हालांकि, गिलानी ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है।
 
एनआईए ने गिलानी गुट के चार लोगों को गिरफ़्तार किया है, जबकि उनके दो बेटों को तलब किया गया है। गिलानी गुट से अब तक गिलानी के दामाद अल्ताफ़ शाह, पार्टी के प्रवक्ता अयाज़ अक़बर, पीर सैफ़ ओलह और राजा मेहराज कलवाल गिरफ़्तार किए गए हैं।
 
जबकि हुर्रियत कॉन्फ्रेंस मीरवाइज़ उमर फ़ारूक़ गुट से प्रवक्ता शाहिद उल इस्लाम, जम्मू-कश्मीर नेशनल फ्रंट के नईम खान और फ़ारूक़ अहमद डार गिरफ़्तार लोगों में शामिल हैं। जम्मू- कश्मीर डेमोक्रेटिक फ्रंट के शबीर अहमद शाह को एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट (ईडी) ने बीते दिनों श्रीनगर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी नेता एनआईए की रिमांड पर हैं।
 
सईद अली शाह गिलानी ने रविवार को प्रेस को वह दस्तावेज़ बांटे, जिनमें एनआईए ने गिलानी, उनके दो बेटों, दामाद और एक कार्यकर्ता पर आरोप लगाए थे। 
 
गिलानी की संपत्ति
*एनआईए ने आरोप लगाया है कि सईद अली शाह गिलानी का सोपोर के डोरो इलाक़े में दो मंज़िला मकान है। ये मकान 9,000 वर्ग फ़ुट में है।
*श्रीनगर में 5000 वर्ग फ़ुट का घर और दफ्तर है, जिसमें गिलानी की पत्नी का भी नाम है।
*बुलबुलबाग़, श्रीनगर में दो मंज़िला मकान है। लेकिन गिलानी ने कहा है कि ये जायदाद जमात-ए-इस्लामिया की है।
*डोरो, श्रीनगर में यूनीक पब्लिक स्कूल
*दिल्ली में दो कमरे का एक फ्लैट, जिसके लिए गिलानी ने आठ लाख की रक़म दी है।
*श्रीनगर के बाग़-ए-महताब में दो मंज़िला मकान
*श्रीनगर के बेमिना में तीन मंज़िला कोठी
*पटन के सिंह पूरा में 100-150 कनाल ज़मीन
*रहमत आबाद में दो मंज़िला मकान
*हैदरपोरा दफ्तर में चार गाड़ियाँ
 
गिलानी के बेटे डॉक्टर नईम की संपत्ति
*श्रीनगर कररावल पोरा में चार कनाल ज़मीन
*डोरो में 1,80,000 वर्ग फ़ुट ज़मीन, जिसमें सेब के बाग़ भी हैं।
*श्रीनगर के संतनगर में आठ कमरे वाला मकान
*दिल्ली के वसंत कुंज में फ्लैट
श्रीनगर के बरजुला में मकान
*पटन में मकान
*श्रीनगर के बाग़ात में 12 कमरे का मकान
*नवलरी, पटन में सेब का एक बाग़ और दो मकान
*एशियाई मिनरल्ज़ के नाम से एक फर्म, जिसका मालिक मुनीर ख़ान को रखा गया है। कश्मीर मिनरल मिल्स के नाम से एक और फर्म, ये भी मुनीर ख़ान के नाम पर है।
*दिल्ली के वसंत कुंज में फ्लैट
*नईम के भाई के नाम से 8.38 हेक्टेयर की ज़मीन
*श्रीनगर के रावल पोरा में मकान के अलावा सोपोर में पैतृक ज़मीनी जायदाद होने के आरोप एनआईए ने गिलानी के दूसरे बेटे नसीम पर लगाए हैं।
*गिलानी के दामाद अल्ताफ़ अहमद शाह की संपत्ति
*एनआईए के मुताबिक, श्रीनगर के बाग़-ए-महताब में दो मंज़िला मकान
*बठण्डी में दो कमरे का मकान
*श्रीनगर के लाल चौक में दुकान (पैतृक जायदाद)
*हंडोरह गांवों में 36,000 वर्ग फ़ुट ज़मीन
*बेमिना श्रीनगर में दो मंज़िला मकान
*एक कार
*राजा मेहराज देन शाह पर श्रीनगर में 16 बीघा ज़मीन, श्रीनगर में दो मंज़िला मकान और एक ऑल्टो कार होने की बात एनआईए ने कही है।
*गिलानी ने इन आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा है कि ये भारत सरकार की एक साज़िश है और कश्मीर की आज़ादी की तहरीक को दबाने की एक मुहिम है।
*एनआईए ने गिरफ्तार किए गए दूसरे अलगाववादी नेताओं के खिलाफ कश्मीर में चरमपंथ को बढ़ावा देने, शांति को बिगाड़ने, हवाला के ज़रिए पैसा लेना और भारत के खिलाफ जंग छेड़ने के मामले दर्ज किए हैं।
*खबरों के मुताबिक़, कश्मीर में हालात बिगाड़ने और हवाला से पैसे लेने के मामले में एनआईए जम्मू में एक सिख वकील से पूछताछ कर रही है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आजादी अपनी सोच में लाएं...