Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कुलभूषण केस में हरीश साल्वे की फ़ीस है-एक रुपया

हमें फॉलो करें कुलभूषण केस में हरीश साल्वे की फ़ीस है-एक रुपया
, मंगलवार, 16 मई 2017 (12:31 IST)
सोशल मीडिया में एक व्यक्ति की टिप्पणी का जवाब देते हुए भारतीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने लिखा है कि कुलभूषण केस में हरीश साल्वे ने मात्र एक रुपया फ़ीस ली है।
 
सुषमा ने इनटोलरेंट भारतीय नाम के एक ट्विटर हैंडल के ट्वीट का जवाब देते हुए ये लिखा। उन्होंने लिखा, "इस केस के लिए हरीश साल्वे ने फ़ीस के तौर पर केवल एक रुपया लिया है।"
webdunia
भारत के पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव इस समय पाकिस्तान की जेल में बंद हैं और वहाँ की सैन्य अदालत ने उन्हें फाँसी की सज़ा सुनाई है। भारत इस मामले को लेकर हेग स्थित इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस गया था, जहाँ इस पर सोमवार को सुनवाई हुई। हरीश साल्वे ने इस अदालत में भारत का पक्ष रखा है।
 
इनटोलरेंट भारतीय नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा था, "भारत का कोई भी अच्छा वकील यही कर सकता था- न्याय का इंतज़ार, और वो हरीश साल्वे से कम ही फ़ीस लेता।"
 
वो अशोक पंडित नाम के एक फ़िल्ममेकर के ट्वीट का उत्तर दे रहे थे। अशोक पंडित ने ट्वीट किया था, "शुक्र है कि इंटरनेश्नल कोर्ट ऑफ़ जस्टिस में भारत की तरफ से सलमान ख़ुर्शीद या कपिल सिब्बल ने केस नहीं लड़ा बल्कि हरीश साल्वे ने केस लड़ा।"
webdunia
सुषमा स्वराज के ट्वीट को एक हज़ार से अधिक रीट्वीट मिल चुके हैं। सोशल मीडिया पर कई लोग ने उनके ट्वीट के बारे में बात कर रहे हैं। सुधांशु आर सिंह ने लिखा, "क्या वाकई? हरीश साल्वे के लिए मेरे मन में इज़्ज़त बढ़ गई है।"
 
प्राउड इंडियन नाम के एक ट्विटर हैंडल ने लिखा, उन पर और ख़ुद के भारतीय होने पर गर्व है...अपने को इतना सुरक्षित कभी महसूस नहीं किया। सरकार और हरीश साल्वे दोनों को शुक्रिया। इंद्रनील भरत ने लिखा, "अब पाकिस्तान को हराना हुआ सस्ता...सिर्फ़ एक रुपये में।"
 
लेकिन कई लोगों ने समलान के हिट एंड रन मामले को याद किया है जिसकी पैरवी भी साल्वे ने ही की था। आशुतोष लिखते हैं, "हरीश साल्वे सलमान के लिए भी लड़े थे। समझो जीत पक्की।"
 
कैलाश वाघ ने लिखा, "देश को पता है कि उनकी पृष्ठभूमि क्या है। ये काम सिर्फ़ भारत में ही हो सकता है।" इससे पहले एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा था, "क्या उन्होंने उच्च न्यायालय में हिट एंड रन केस में नहीं बचाया था। इसमें तो हत्या के आरोप लगे थे।"

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या ये नया गर्भ निरोधक साबित होगा?