Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सड़क पर गडढों का नायाब मखौल

Advertiesment
हमें फॉलो करें लिथुआनिया

BBC Hindi

, बुधवार, 17 सितम्बर 2014 (17:04 IST)
लिथुआनिया में सड़कों की खराब हालत से परेशान लोगों के एक समूह ने विरोध का नायाब तरीका निकाला है। देश के दूसरे सबसे बड़े शहर कौनास में सड़कों के गड्ढ़ों की समस्या को सामने लाने के लिए कुछ दोस्तों ने 'कॉमिक फोटोशूट' कराया है।



बोर्ड पांडा फोटोब्लॉग के लिए खींची गई मजाकिया तस्वीरों में दिखाया गया है कि गड्ढें इतने बड़े हैं कि उन्हें स्वीमिंग पूल, झील या नदी समझने की गलतफहमी हो सकती है।

सड़क के गड्ढे : तस्वीरों में कोई तैराकी की पोशाक पहने पानी में छलांग लगाने की मुद्रा में है, कोई गड्ढे में कांटा डालकर मछली पकड़ रहा है तो कुछ अपने दांत ब्रश कर रहे हैं।
webdunia

तो कोई रोमांटिक मूड में आसमान को निहार रहा है।

फेसबुक पर जेड999 नाम से चल रहा यह समूह खुद को 'लीजेंड्री आउटडोर समूह' बताता है। समूह का कहना है कि इस फोटो प्रोजैक्ट का उद्देश्य परिस्थितियों की मजाक बनाकर सरकार को कार्रवाई करने के लिए विवश करना है।
webdunia

सड़क सुरक्षा लिथुआनिया में बड़ा मुद्दा है। 2013 में स्थानीय मीडिया ने समूचे यूरोप में सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतों के कारण लिथुआनिया की आलोचना की थी।
webdunia

लिथुआनिया में प्रत्येक दस लाख की आबादी पर 100 लोग सड़क हादसों का शिकार होते हैं। यह यूरोपीय संघ के 55 के औसत से लगभग दोगुना है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi