Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोशल: 'नामी लोगों की नाजायज़ बेटी होने पर गर्व है'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Cricketer Vivian Richards
, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2017 (11:31 IST)
क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और अभिनेत्री नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता ने ट्विटर पर ट्रोल करने वालों को क़रारा जवाब दिया है।

मसाबा ने एक ट्वीट करके बताया, ''मैंने हाल ही में सुप्रीम कोर्ट की ओर से पटाखों पर बैन लगाए जाने के समर्थन में रीट्वीट किए थे और देश में दूसरे मामलों की तरह इसमें भी ट्रोलिंग शुरू हो गई।''
उन्होंने लिखा, ''मुझे नाजायज़ औलाद और नाजायज़ वेस्ट इंडियन कहा गया, जिससे मेरी छाती गर्व से और चौड़ी हो गई। मैं दो बेहतरीन पर्सनालिटीज की नाजायज़ औलाद हूं, मुझे निजी तौर पर और प्रोफेशनल तौर भी बेहतर ज़िंदगी मिली है, जिस पर मुझे गर्व है।''
 
मुझे तब से ऐसे नामों से बुलाया जा रहा है जब मैं 10 साल की थी। जब भी मैं अख़बार पढ़ती थी मुझे ये दो नाम दिखाई देते थे। मेरी वास्तविकता मेरे काम से आती है और समाज के लिए मेरा जो योगदान है। आप कोशिश कर लीजिए लेकिन दोनों पर अंगुली नहीं उठा पाएंगे।
इसलिए, अगर आप मुझे इन नामों से बुलाना जारी रखेंगे तो बहुत अच्छा लगेगा। मैं एक भारतीय-कैरिबियाई लड़की हूं और मुझे इस पर गर्व है, जिसे ये नहीं पता कि उन चीजों के लिए शर्म के मारे छुपना क्या होता है जिसे आप और आपका समाज बर्दाश्त नहीं कर पा रहा। यह सिर्फ मेरा नाजायज जींस है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात में योगी आदित्यनाथ को क्यों उतार रही है बीजेपी?