केंद्रीय गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजू ने कहा है कि भारत में हिन्दुओं की आबादी घट रही है, क्योंकि वे कभी भी धर्मांतरण नहीं करते हैं। किरण रिजिजू ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा कि भारत में हिन्दुओं की आबादी घट रही है क्योंकि हिन्दू दूसरे लोगों का धर्मांतरण नहीं करते जबकि दूसरे देशों की तुलना में भारत में अल्पसंख्यक तेजी से बढ़ रहे हैं।
दरअसल, रिजिजू ने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पार्टी के उन आरोपों का जवाब दिया है जिसमें कहा जा रहा है कि भारतीय जनता पार्टी अरुणाचल प्रदेश को हिन्दू राज्य बना रही है। रिजिजू ने एक और ट्वीट किया कि कांग्रेस इस तरह के ग़ैर जिम्मेदाराना बयान क्यों दे रही है? भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है। सभी धार्मिक समुदाय के लोग आज़ादी से और शांतिपूर्ण ढंग से रह रहे हैं।
किरण रिजिजू अरुणाचल प्रदेश से आते हैं और बौद्ध धर्म को मानते हैं। हालांकि उनके इस ट्वीट पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के मुखिया असदउद्दीन ओवैसी ने ट्वीट किया कि किरण रिजिजू को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे, "सभी भारतीयों को मंत्री हैं, केवल हिन्दुओं के नहीं।