Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नरसिंह ने सुशील के कोच सतपाल पर लगाए आरोप

हमें फॉलो करें नरसिंह ने सुशील के कोच सतपाल पर लगाए आरोप
, बुधवार, 27 जुलाई 2016 (19:32 IST)
आदेश कुमार गुप्त
 
रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफ़ाई करने के बाद, डोप टेस्ट में फ़ेल हुए पहलवान नरसिंह यादव ने प्रतिद्ंवद्वी पहलवान सुशील कुमार के गुरु सतपाल पर साज़िश का आरोप लगाया है। बीबीसी से खास बातचीत में नरसिंह ने कहा, 'आज सतपाल जी इंटरव्यू दे रहे हैं कि मेरा डोप टेस्ट पॉज़िटिव है, ये उन्हें एक हफ़्ता पहले से पता था। जब मुझे नहीं पता था तो सतपाल जी को कैसे पता चल गया? इसका मतलब है कि अंदर उनकी सेटिंग है या उन्होंने ही कुछ किया है।' 
वो कहते हैं, 'मुझे ओलंपिक्स में जाने से रोकने की बहुत बड़ी साजिश रची जा रही है।' नरसिंह, 74 किलोग्राम भार वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए रियो ओलंपिक जाने वाले थे। इस वर्ग में जाने के लिए उनके और सुशील कुमार के बीच कड़ी टक्कर थी, लेकिन बाद में भारतीय कुश्ती संघ ने नरसिंह के नाम को हरी झंडी दिखाई थी। हालांकि सुशील कुमार ने इसे अदालत में चुनौती दी थी, जहां उनकी ट्रायल की अपील खारिज हो गई थी। 
webdunia
नरसिंह कहते हैं, 'सोनीपत स्पोर्ट्स ट्रेनिंग सेंटर के कुछ अधिकारी मिले हुए हैं।  मुझे तो यहां की लेडी डायरेक्टर पर भी शक है।  इसमें किसी हद तक साजिश हो सकती है, बहुत बड़ी प्लानिंग है मेरे ख़िलाफ़।' वो सवाल करते हैं, 'ओलंपिक्स इतना पास है, मैं क्यों डोप लूंगा? इतने अंतरराष्ट्रीय मैचों में मैं खेल चुका हूं और हर जगह डोप टेस्ट हुआ है और सब ठीक रहा है। ओलंपिक में भी मेरा डोप टेस्ट होना है, सब कुछ मुझे पता है, तो फिर ऐसा मैं क्यों करूंगा।  मुझे जानबूझ कर फंसाया जा रहा है।' 
 
वो कहते हैं, 'मेरे साथ साथ मेरे रूम पार्टनर का भी डोप टेस्ट पॉज़िटिव आया है, वो तो कोई प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेने जा रहा है, तो फिर वो स्टीरॉयड क्यों लेगा?' नरसिंह ने कहा, मैं चाहता हूं कि सरकार इस मामले की सीबीआई जांच कराए और जो भी दोषी हो उसे कड़ी से कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए।  ये खिलाड़ी के भविष्य की बात होती है, ऐसे तो लोग स्पोर्ट्स छोड़ देंगे। 
 
उनसे पूछा गया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि उनके ख़िलाफ़ साजिश हुई है। नरसिंह बताते हैं, "यहां के कमरों की चाबी रिसेप्शन पर रखी जाती है।  पीछे से किसी ने हमारे सप्लीमेंट में कुछ मिला दिया या मेस के खाने में किसी ने कुछ डाल दिया तो इतना कौन देखेगा? वो कहते हैं, जो स्टीरॉयड डोप टेस्ट में पाए गए वो रेसलिंग में इस्तेमाल भी नहीं होते, वो बॉडी बिल्गिंग में इस्तेमाल किए जाते हैं। ये भी बहुत पहले इस्तेमाल किया जाता था, अब तो ये मिलेगा भी नहीं। उनका तर्क है कि उनका वज़न इस समय 84 किलोग्राम है जबकि उन्हें 74 किलोग्राम भार वर्ग में खेलना है तो वो अपना वज़न क्यों बढ़ाएंगे?
 
उन्होंने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि सच्चाई जीतेगी और मैं निर्दोष हूं तो ज़रूर ओलंपिक्स में शामिल होऊंगा।
नरसिंह यादव ने पिछले साल लास वेगास में आयोजित विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था और इसी के साथ उन्होंने रियो का टिकट भी हासिल कर लिया था। वह साल 2014 के इंचियोन एशियाई खेलों में 74 किलो भार वर्ग में कांस्य पदक भी जीत चुके हैं और 2010 के राष्ट्रमंडल खेल में स्वर्ण पदक विजेता रहे थे। 

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्यों डरे हुए हैं पाकिस्तान के हिन्दू?