Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिर नंगी तस्वीरें छापेगी प्लेब्वॉय

हमें फॉलो करें फिर नंगी तस्वीरें छापेगी प्लेब्वॉय
, मंगलवार, 14 फ़रवरी 2017 (12:52 IST)
केवल व्यस्कों के लिए छपने वाली पत्रिका प्लेब्वॉय ने कहा है कि वो फिर से नंगी तस्वीरें छापेगी। पत्रिका के मुख्य क्रिएटिव अधिकारी कूपर हेफ़नर ने इस फ़ैसले की घोषणा की। उन्होंने कहा कि पत्रिका से पूरी तरह नग्नता को हटा देने का फ़ैसला ग़लत था।
हेफ़नर ने एक ट्विट में कहा, '' आज हम अपनी पहचान को वापस ला रहे हैं और फिर यह बता रहे हैं कि हम कौन हैं।'' 26 साल के हेफ़नर पत्रिका के मालिक ह्यू हेफ़नर के बेटे हैं।
 
अमेरिका से प्रकाशित होने वाली इस पत्रिका ने अपने मार्च-अप्रैल के अंक को बाज़ार में उतारा है। इस पर मॉडल की तस्वीर को #NakedIsNormal हैशटैग के साथ छापा गया है।
 
पत्रिका के इस क़दम को सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अच्छा फ़ैसला बताते हुए स्वागत किया है। वहीं कुछ लोगों का यह कहना है कि पत्रिका की ब्रिक्री में गिरावट आने की वजह से यह फ़ैसला लिया गया है। यह बहुत बुरी बात है पोर्न तक पहुंच अभी भी बहुत आसान है। 
 
हेफ़नर ने सोमवार को लिखा, ''मैं वह पहला आदमी होउंगा जो यह स्वीकार करेगा कि इस पत्रिका में जिस तरह से नग्नता दिखाई गई, वह अब पुरानी पड़ चुकी है।''
 
उन्होंने कहा, ''नग्नता कभी भी समस्या नहीं था, क्योंकि नग्नता एक समस्या नहीं है।'' प्लेब्वॉय की स्थापना 1953 में हुई थी। इस पत्रिका ने मार्च 2016 से नग्न तस्वीरें छापनी बंद कर दी थीं। 
 
पत्रिका के मालिकों का कहना है कि इस समय इंटरनेट ने नग्नता को पुरानी बात बना दिया है। ऐसे में अश्लील पत्रिकाएं फ़ायदे का सौदा नहीं रह गई हैं। एक समय प्लेब्वॉय की 50 लाख 60 हज़ार प्रतिया छपती थीं, जो पिछले साल घटकर केवल सात लाख ही रह गई थीं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नज़रिया: आसाराम बापू का वेलेंटाइंस डे आइडिया