Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुंदर पिचाई: गूगल सीईओ भारत पाकिस्तान मैच को लेकर क्यों चर्चा में आए

हमें फॉलो करें Sundar Pichai

BBC Hindi

, सोमवार, 24 अक्टूबर 2022 (16:16 IST)
भारत ने दीपावली से एक दिन पहले पाकिस्तान को टी-20 वर्ल्ड कप के मुकाबले में हरा दिया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर हुए आखिरी गेंद तक के रोमांचक मुकाबले को टीम इंडिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की। विराट कोहली ने मैच में भारत के लिए तूफानी पारी खेली।
 
टीम इंडिया की इस जीत के बाद मुक़ाबले से जुड़े कई लम्हे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ख़ासकर आखिरी तीन ओवर के रोमांच को कई दिग्गजों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
 
भारत को आखिरी तीन ओवर में 48 रन चाहिए थे, ये लक्ष्य कतई आसान नहीं था। लेकिन पूर्व कप्तान विराट कोहली ने नामुमकिन माने जा रहे लक्ष्य को जीत में बदलने का जो करिश्मा किया, उसकी चौतरफा तारीफ़ हो रही है।
 
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्विटर पर सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि अंतिम तीन ओवर को आज फिर से देखकर वह दीपावली मना रहे हैं।
 
सुंदर पिचाई ने ट्वीट किया, "शुभ दिवाली! उम्मीद है कि जो भी इसका जश्न मना रहे हैं, उन सभी का अपने दोस्तों और परिवार के साथ अच्छा समय होगा। मैंने आज फिर आखिरी तीन ओवर देखकर जश्न मनाया, क्या मैच था!"
 
ट्रोल करने की हुई कोशिश
उन्हें इस पोस्ट पर मोहम्मद शाहज़ैब नाम के यूज़र ने ट्रोल करने की कोशिश की। उसने लिखा- आपको शुरुआती तीन ओवर देखने चाहिए।
 
सुंदर पिचाई के जवाब ने इस यूज़र को जवाब देते हुए लिखा- वह भी देखा। भुवी और अर्शदीप ने क्या स्पैल डाला था। सुंदर पिचाई के इस जवाब दिलचस्प रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा- 'सुंदर पिटाई।' एक और यूज़र ने लिखा, "सुंदर अन्ना फ़ॉर्म में हैं। क्या जवाब है।"
 
कई लोगों ने हंसने वाले मीम के साथ जवाब दिया। एक यूज़र ने लिखा, "इस जवाब ने मेरा दिन बना दिया।"
 
एक और यूज़र ने गूगल क्रोम को डिफ़ॉल्ट ब्राउज़र बनाने का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए लिखा, "इस जवाब के बाद मैंने अपने दूसरे सभी ब्राउज़र अनइंस्टॉल कर दिए।"
 
मोहम्मद शाहजै़ब को जवाब देते हुए भारत क्रिकेट नाम के अकाउंट से ट्वीट किया गया, "दिल छोटा मत करो, गूगल के भारतीय सीईओ से हारे हो तुम।"
 
देश राज सिंह ने लिखा। "सबसे महान सीईओ का सेंस ऑफ़ ह्यूमर ग़ज़ब का है।" वहीं नवीन ने लिखा, "अति सुंदर शॉट"
 
पीएम मोदी और इमरान ख़ान के मीम भी
हालाँकि मोहम्मद शाहज़ैब ने एक बार फिर सुंदर पिचाई को टैग करते हुए लिखा, "मैं भारतीय टीम की पारी की बात कर रहा हूँ।"
 
इसके जवाब में भी कई ट्विटर यूज़र्स ने अलग-अलग मीम शेयर किए। एक ने भारतीय पीएम मोदी की तस्वीर शेयर की जिस पर लिखा, "आप लोग रोना बंद कीजिए।"
 
एक और यूज़र ने पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान ख़ान की तस्वीर शेयर की जिसमें लिखा है, "आपने घबराना नहीं है।"
 
इसके बाद मोहम्मद शाहजै़ब ने एक और पोस्ट किया। उन्होंने अपनी और पिचाई के ट्विटर थ्रेड का स्क्रीनशॉट डालकर लिखा, "पड़ोसियों के कई रिक्वेस्ट के बाद, मैंने इस तस्वीर को फ़्रेम करने का फ़ैसला किया है।"

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उत्तर कोरिया के कारण एटमी विकल्प तौलता दक्षिण कोरिया