Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कपिल शर्मा से लड़ाई के बाद नर्वस हैं सुनील ग्रोवर

Advertiesment
हमें फॉलो करें Kapil Sharma
, मंगलवार, 28 मार्च 2017 (12:28 IST)
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर की लड़ाई के बाद कॉमेडी शो के बीते दो एपिसोड में 'गुत्थी' नज़र नहीं आए। अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि सुनील ग्रोवर 'द कपिल शर्मा कॉमेडी शो' से विदा ले चुके हैं हालाँकि उन्होंने इसके बारे में कोई घोषणा नहीं की है। शो के हाल के ऑनलाइन वीडियोज़ लाइक से ज्यादा डिस्लाइक किए जा रहे हैं।
 
कपिल शर्मा से हुई लड़ाई के बाद सुनील ग्रोवर ने ट्वीट किया है, हालांकि उन्होंने लड़ाई का ज़िक्र नहीं किया है: आप सभी के प्यार के लिए शुक्रिया। आपके प्यार के बिना मैं कुछ भी नहीं हूं। मेरी पहचान सिर्फ आप लोगों के प्यार की वजह से ही है। मैं इसे गले लगाता हूं। आपके इस प्यार से मेरा दिल भर जाता है, जहां फिर नफरत के लिए कोई जगह नहीं बचती। मैं बस ख़ुद को अच्छे काम और अच्छे लोगों को समर्पित करना चाहता हूं, जो ये जानते हैं कि मेरी नीयत क्या है।
webdunia
हां इस वक्त मैं थोड़ा नर्वस और खोया-खोया सा हूं। नहीं जानता कि भविष्य में मेरे साथ क्या होगा। पर शुक्र है कि मेरा बेटा मोहन मेरी बगल में लेटा है। जब मैं मोहन के मासूम चेहरे की तरफ देखता हूं मैं खुद को किस्मत वाला महसूस करता हूं कि मेरे पास मुस्कुराने की वजह है। मैं इस बात से आश्वस्त हो जाता हूं कि चाहे कुछ भी हो, आने वाला कल खूबसूरत होगा। नया और खूबसूरत।
 
'द कपिल शर्मा' शो के यू-ट्यूब वीडियोज़ पर अगर नज़र दौड़ाएं तो पहले के मुकाबले हालात पलटे हुए हैं। हालांकि अभी ये साफ़ नहीं है कि सुनील ग्रोवर इस कॉमेडी शो से बाहर हुए हैं या नहीं। लेकिन सुनील और कपिल के झगड़े की घटना सामने आने के बाद के दो एपिसोड में सुनील नज़र नहीं आए। बीते दो कॉमेडी शो के लाइक और डिस्लाइक पर अगर ग़ौर करें तो 'द कपिल शर्मा' शो के वीडियोज़ अब लाइक के मुकाबले डिस्लाइक ज़्यादा किए जा रहे हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एक 'ग़लती' ने उसकी ज़िंदगी बदल कर रख दी