Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पिक्चर के सीन की नकल कर भाई की बचाई जान

हमें फॉलो करें पिक्चर के सीन की नकल कर भाई की बचाई जान
, शुक्रवार, 25 अगस्त 2017 (12:13 IST)
मिशिगन (अमेरिका) के रोज़विल में 10 वर्षीय किशोर ने एक फ़िल्म के सीन की नक़ल कर अपने डूबते हुए 2 साल के भाई की जान बचाई है। जैकब ओकोनर ने जब अपने भाई डेलन को स्विमिंग पूल में डूबते हुए देखा तो उसने किसी को मदद के लिए बुलाने की जगह ड्वेन जॉनसन उर्फ़ द रॉक की अपनी पसंदीदा फ़िल्म सेन एंड्रियस का सीन दोहराया। इस घटना के बारे में सुनकर ड्वेन जॉनसन ने ट्वीट कर जैकब की तारीफ़ की है।
 
मां को बेटे पर गर्व
जैकब की मां क्रिस्टा ओकोनर ने बीबीसी से कहा है कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है और उसकी तारीफ़ के लिए उनके पास शब्द नहीं हैं। दरअसल, जैकब की मां ऑफ़िस गई हुईं थी तो वह अपने 8 वर्षीय भाई गैविन और डेलन के साथ घर में अपनी दादी के साथ था। डेलन खेलते हुए गार्डन में चला गया और स्विमिंग पूल में गिर गया।
 
इसके बाद जैकब ने स्विमिंग पूल में कूदकर डेलन को बाहर निकाला और उसके सीने पर हाथ से दबाव देने लगा जैसे उसने सेन एंड्रियस में देखा था। जैकब कहता है कि जब उसने भाई को डूबते हुए देखा तो वह डर गया था लेकिन उसने अपनी पसंदीदा फ़िल्म का सीन याद किया और स्विमिंग पूल मे कूद गया।
 
वह कहता है कि उसे फ़िल्म का वह सीन याद था जिसमें भूकंप के बाद सुनामी आती है और एक लड़की डूब रही होती है।
 
वह बताता है कि अधिकतर फ़िल्मों में यह दिखाया जाता है कि कोई शख़्स पहले किसी की जान बचाता है और अगर वह ऐसा नहीं कर पाता है तो वह किसी की मदद लेता है। सीने को कई बार दबाने के बाद भी जब डेलन के होश नहीं आया तो उसने अपनी दादी को बुलाया और फ़िर उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां वह अब ख़तरे से बाहर है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्यार की रफ्तार ने फाइन करवाया