Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तलाक़ के बाद गुज़ारा भत्ते में पति देगा सूट, चावल और दाल

हमें फॉलो करें तलाक़ के बाद गुज़ारा भत्ते में पति देगा सूट, चावल और दाल
-अरविंद छाबड़ा, बीबीसी पंजाबी सेवा
तलाक़ के मामलों में अमूमन पत्नी को गुज़ारा भत्ते के तौर पर एक तय राशि दी जाती है लेकिन हरियाणा में एक शख़्स पैसों के बदले अपनी पत्नी को कपड़े और खाने-पीने का सामान देगा। वो हर तीन महीने में तीन सूट, हर महीने चीनी, चावल और कुछ अन्य सामान देगा।
 
पंजाब और हरियाणा कोर्ट में इस हफ़्ते एक शख़्स ने अपील दायर की थी कि वो अपनी पत्नी को तलाक़ के बाद गुज़ारा भत्ते की राशि के बदले ये सामान देना चाहते हैं। कोर्ट ने शख़्स की अपील को मानते हुए उन्हें ऐसा करने की इजाज़त दे दी है।
 
फैसला देते हुए न्यायाधीश ने कहा, ''गुज़ारा भत्ते में पैसे देने की बजाए याचिकाकर्ता हर महीने 20 किलो चावल, पांच किलो चीनी, पांच किलो दाल, 15 किलो गेहूं, पांच किलो शुद्ध घी, हर तीन महीने में तीन सूट और हर दिन दो लीटर दूध देगा।
 
कोर्ट ने फैसला आने के तीन दिनों के अंदर पति को ये सभी सामान पहुंचाने के लिए कहा है। साथ ही उन्हें अगली तारीख़ पर कोर्ट में उपस्थित होना होगा।
 
पति के वक़ील ने बताया, ''मेरे मुवक्किल की उम्र 30 साल है। उन्होंने कोर्ट से कहा कि वो एक किसान हैं और अपनी पत्नी को नगद में गुज़ारा भत्ता नहीं दे सकते, लेकिन इसके बदले वो उन्हें सामान दे सकते हैं। कोर्ट ने इसके लिए मंज़ूरी दे दी।''
 
वक़ील ने बताया कि पति और पत्नी दोनों हरियाणा के भिवानी में रहते हैं। उनके दो बच्चे हैं जो पति के साथ रहते हैं। इस तरह की याचिका डालने का ख़याल कैसे आया, इस पर वक़ील ने कहा कि इसमें कुछ अलग नहीं है और ऐसा करना उनकी ज़रूरत थी।
 

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अपोलो 11 की वो चार चीज़ें जो आप नहीं जानते हैं