Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चांद की सैर पर जाएंगे दो मुसाफ़िर

हमें फॉलो करें चांद की सैर पर जाएंगे दो मुसाफ़िर
, बुधवार, 1 मार्च 2017 (14:35 IST)
अमेरिका की एक प्राइवेट रॉकेट कंपनी को दो व्यक्तियों ने चांद की सैर पर ले जाने के लिए पैसे दिए हैं। स्पेस एक्स के सीईओ एलन मस्क ने इसके बारे में जानकारी दी। कंपनी की योजना पर साल 2018 के आखिर में अमल किया जाना है। एलन मस्क के मुताबिक सैलानियों ने इसके लिए अच्छी खासी रकम भी जमा करा दी है।
उन्होंने बताया, "45 सालों में ये पहला मौका होगा जब मनुष्य अंतरिक्ष की गहराइयों में उतर सकेगा।" हालांकि अभी तक चांद के पास जाने वाले इन दोनों मुसाफिरों की पहचान नहीं जाहिर की गई है। लेकिन वे जिस स्पेसक्राफ्ट से चांद के सफर पर जाएंगे, उसकी पहली बार टेस्टिंग इस साल के आखिर में की जानी है। इस स्पेसक्राफ्ट को पहले चरण में मानवरहित ही अंतरिक्ष में भेजा जाना है।
 
एलन मस्क ने बताया कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के सहयोग के बिना ये मुमकिन नहीं हो पाता। उन्होंने कहा कि दोनों यात्री सौर मंडल में किसी और के बनिस्बत तेजी से सफर करेंगे। हालांकि यात्रियों की पहचान के सवाल पर मस्क ने इतना ही बताया कि वे एक दूसरे को जानते हैं और वे लोग हॉलीवुड से नहीं हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गुजरात का वाडियाः जहां सजती है देह की मंडी