Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इसराइल के वे बंधक कौन हैं, जिन्हें हमास गाजा ले गया?

हमें फॉलो करें israel hostage

BBC Hindi

, शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023 (07:59 IST)
बीते शनिवार को इसराइल पर औचक घातक हमले में हमास के लड़ाके क़रीब 150 इसराइली सैनिकों और नागरिकों को अगवा कर गाजा ले गए हैं। हमास ने चेतावनी दी है कि अगर इसराइल नागरिकों के घरों पर बमबारी जारी रखता है तो वो बंधकों को मार देंगे।
 
इन बंधकों में कुछ की कहानी को बीबीसी और विश्वसनीय स्रोतों से पुष्ट किया है। इनमें 13 बच्चे हैं और 60 साल से अधिक के कम से कम 5 लोग हैं।
 
डरोर ओर, उनकी पत्नी योनात, बेटा नोआम और बेटी अल्मा को, एक पड़ोसी एमैनुएल बेसोराई ने बीरी किबुत्ज़ में उनके घर से घसीटा जाते हुए देखा था। बेसोराई ने कहा कि उसके बाद से उन लोगों का कोई अता पता नहीं है। नोआम की उम्र 15 साल और अल्मा की उम्र 13 है।
 
ओहाद और ईथन वाहालोमी को उनके किबुत्ज़ से अगवा किया गया। ओहाद की मां ईस्थर ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने कहा कि जब पांच बंदूकधारियों ने उनके घर पर धावा बोला तो उनकी बहू और उसके दो बच्चे किसी तरह बच निकले लेकिन ओहाद और 12 साल के ईथन को वे पकड़ ले गए।
 
डित्ज़ा हीमैन (84 साल) को बंदूकधारियों ने नीर ओज़ किबुत्ज़ से अगवा किया। उनके एक रिश्तेदार ने बताया कि अगवा करते हुए उनके एक पड़ोसी ने देखा था।
 
वो एक पूर्व सामाजिक कार्यकर्ता और ज़वी शदैमाह की विधवा हैं। वो किंडर ट्रांसपोर्ट के लिए ब्रिटेन भी आई थीं, जो कि द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाज़ी नियंत्रित इलाकों से बच्चों को बचाने का एक संगठित अभियान था।
 
जॉर्डन रोमन-गैट, एक 36 साल की ज़र्मन इसराइली नागरिक हैं, जिन्हें उनके पति और छोटे बच्चे के साथ बीरी किबुत्ज़ से हमास ने बंधक बनाया।
 
उनके रिश्तेदारों ने सीएनएन को बताया कि वो, उनके पति एलोन और तीन साल के गेफ़ेन, कार के धीमा होते ही भाग निकले लेकिन जॉर्डन बाकियों से पीछे छूट गईं। उन्होंने आशंका जताई कि शायद हमास ने उन्हें दोबारा पकड़ लिया है।
 
याफ़ा अदार 85 साल की हैं और गाजा के क़रीब एक किबुत्ज़ से उनका अपहरण किया गया। उनकी पोती एडवा ने एक वीडियो देखा जिसमें दिख रहा है कि उन्हें चार बंदूकधारी गाजा ले जा रहे हैं।
 
हेर्श गोल्बर्ग-पोलिन, 23 साल के हैं और प्रत्यक्षदर्शियों ने हमास चरमपंथियों को उन्हें ट्रक पर लादते हुए देखा था। उनके परिवार ने 'लॉस एंजेल्स टाइम्स' को बताया कि वो बहुत बुरी तरह घायल और अचेत अवस्था में थे। उनके फ़ोन का अंतिम लोकेशन गाजा की सीमा के पास था।
 
शीरी, यार्डेन, एरिएल और क्फ़ीर बिबास के बारे में माना जा रहा है कि उन्हें दक्षिणी इसराइल के किबुत्ज़ से अपहृत किया गया, जहां शीरी किंडरगार्टेन टीचर थीं।
 
शीरी की एक फोटो सामने आई है जिसमें वो अपने तीन साल के एरिएल और 9 महीने के क्फ़ीर को पकड़े हुए हैं और हमास चरमपंथियों से घिरी हुई हैं।
 
योसी और मार्गिट सिल्बर्मन शीरी के माता पिता हैं और वो भी लापता हैं और माना जा रहा है कि उन्हें भी अगवा किया गया है।
 
डॉ. शोशान हरान, उनके पति एवशाल हरान, बेटी एडी शोशाम, उनके पार्टनर टाल शोशाम और उनके बच्चे नवेह और याहेल को बारी किबुत्ज़ के उनके घर से उठाया गया। ये बात उनकी एनजीओ फ़ेयर प्लैनेट ने बताया है। इसके मुताबिक हमास के हमले के बाद डॉ। हरान से उनका संपर्क टूट गया है लेकिन एवशाल के फ़ोन लोकेशन से पता चलता है कि वो गाजा में हैं और उनका मानना है कि पूरे परिवार को बंधक बनाया गया है। एवशाल की उम्र 65 साल है और नावेह की उम्र आठ साल और याहेल की उम्र तीन साल है।
 
कार्मेला और नोया डैन के साथ ओफ़ेर, इरेज़ और सहर काल्डेरान को गाजा के क़रीब नीर ओज़ किबुत्ज़ से बंधक बनाया गया, जहां वो रहते थे। सोशल मीडिया पर एक वीडियो घूम रहा है जिसमें दिखता है कि बंदूकधारी 12 साल के इरेज़ को गाजा की ओर ले जाया रहा है। उनके रिश्तेदार इडो डैन ने बीबीसी को बताया कि 80 साल की कार्मेला की सेहत की उन्हें चिंता है क्योंकि उनके पास उनकी ज़रूरी दवाएं भी नहीं हैं।
 
जुडिथ ताई रानान और नटाली रानान, अमेरिका के इलिनॉयस की मां बेटी हैं और नाहाल ओज़ किबुत्ज़ में अपने रिश्तेदार से मिलने आई थीं, जब हमास का हमला हुआ।
 
शिकागो में एबीसी7 ने रिपोर्ट किया है कि एक पड़ोसी ने परिवार को बताया कि उन्होंने हमास चरमपंथियों को जुडिथ और नताली (17 साल) को घर से ले जाते देखा।
 
शेरॉन लिफ़शित्ज़ के मां बाप आर्टिस्ट हैं और लंदन में रहते हैं। उनके भी गाजा से 400 मीटर दूर नीर ओज़ किबुत्ज़ से अगवा किए जाने की आशंका है।
 
शेरॉन ने कहा कि उनके पिता अरबी बोलते हैं और रिटायरमेंट के बाद इलाज़ के ज़रूरतमंद फ़लस्तीनियों को अस्पताल पहुंचाने का काम करते हैं।
 
माना जा रहा है कि नीर ओज़ के उनके घर से 74 साल की एडा सागी का अपहरण कर लिया गया है। उनके बेटे नोआम ने कहा कि इसराइली सैनिकों को खून के दाग मिले हैं लेकिन उनकी मां का कोई पता नहीं चल सका है। हालांकि यहां रहने वाले छोटे समुदाय में मरने वालों में उनकी मां का नाम शामिल नहीं है।
 
डोरोन, रेज़ और एविव एशर को उस समय बंधक बना लिया गया जब वे गाजा बार्डर पर अपने रिश्तेदार के यहां थे। पति योनी ने एक वीडियो में अपनी पत्नी और पांच और तीन साल की दो बेटियों को अन्य बंधकों के साथ एक ट्रक पर देखा।
 
शानी लूक जर्मनी की एक टूरिस्ट हैं, जो गाजा सीमा के पास आयोजित एक सुपरनोवा म्युज़िक फ़ैस्टिवल में शामिल थीं, जब हमास चरमपंथियों ने चौरतरफ़ा हमला बोला तो घबराए और डरे लोग पार्टी से जान बचाने के लिए रेगिस्तान की ओर भागने लगे।
 
उनकी मां रिकार्डा ने कहा कि उन्होंने पकड़े जाने के बाद का शानी का एक वीडियो देखा है। बाद में उन्होंने कहा कि उन्हें पता चला है कि सिर में गंभीर चोट के चलते शानी की गाजा में हालत बहुत ख़राब है।
 
नोआ अरगामानी चीन में जन्मे एक इसराइली नागरिक हैं, जिन्हें म्युज़क फ़ेस्टिवल से अपहृत किया गया था। एक वीडियो फ़ुटेज को उनके पिता याकोव अरगामानी ने इसराइल के चैनल 12 के साथ पुष्टि की है। इस वीडियो में दिखता है कि 25 साल के नोआ को चरमपंथी मोटरसाइकिल पर ले गए। उस समय वो चिल्ला रहे थे- “मुझे मत मारो!”
 
सैगुई डेकेल-चेन एक अमेरिकी इसराइली नागरिक हैं। उनके पिता जोनाथन ने बीबीसी को बताया कि नीर ओज़ किबुत्ज़ पर जब हमास का हमला हुआ उसके बाद से ही वो लापता हैं।
 
जोनाथन ने कहा कि उन्होंने इसराइली सरकार से कोई बात पता नहीं चली है लेकिन अमेरिकी विदेश विभाग संपर्क में है और कहा है कि उसे हालात के बारे में पता है।
 
थाईलैंड की नागरिक अनुचा अंगकेव इसराइल में एक अवाकाडो फ़ार्म पर काम करते थे। उन्हें हमास के एक वीडियो में देखा गया है। उनकी पत्नी वनिडा मारसा ने वीडियो देखने के बाद बीबीसी को बताया है कि वो उनके पति हैं।
 
बूनथॉम फ़ानथोंग और नत्तावारी यो मूनकान पति-पत्नी हैं और वो दोनों गाजा के सरहद के पास मशरूम तोड़ने का काम करते थे। थाई टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक उनके फ़ार्म पर हमास के मिलिटेंट आए और उठा ले गए। फ़ार्म पर सभी लोग छिप हुए थे लेकिन मूनकान डर गईं और चिल्लाने लगीं जिससे उनको और उनके पति को हमास वाले अग़वा कर ले गए।
 
सूरियासरी की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें उनके दोनों हाथ बंधे हुऐ हैं और हमास के लड़ाके उनके साथ खड़े हैं। ये फ़ोटो उनके एक सहकर्मी ने परिवार को भेजी है। थाईलैंड में उनकी पत्नी और बच्चा रहता है।
 
मनी जिराचट चार साल पहले रोज़गार की तलाश में इसराइल पहुँचे। उन्हें भी सहकर्मियों के साथ हमास वाले पकड़ कर ले गए हैं।
 
थाईलैंड के विदेश मंत्रालय ने नाथपोर्न ओनकाओ, कॉमकिरत चोमबुआ, पारिन्या तेमक्लांग, पट्टनायुद्ध टोनसोकरी, कियातिसाक पाती और पोंगतोर्न को भी होस्टज बताया है। मंत्रालय ने कहा है कि कुछ 14 थाई नागरिक हमास के कब्ज़े में हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Israel hamas war: हमास ने क्यों किया इजरायल पर हमला?