Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अश्व शक्ति नहीं गधा शक्ति कहिए

Advertiesment
हमें फॉलो करें अश्व शक्ति
- नारायण बारेठ (जयपुर से)
BBC
जी तोड़ मेहनत के बाद भी ताने सुन-सुन कर आजिज आ चुके अब गधे भी शान से सर उठाकर चल सकेंगे। इसकी वजह ये है कि राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र गधे का इस्तेमाल कर बिजली पैदा करने के प्रयोग में सफल हो गया है।

वैज्ञानिक कहते हैं कि दो गधों से एक तय समय तक काम में लेने से इतनी बिजली पैदा हो सकती है जिससे चौदह वॉट के 19 सीफएल बल्ब लागातार छह घंटे तक रोशनी दे सकते हैं।

राष्ट्रीय अश्व अनुसंधान केंद्र बीकानेर के वैज्ञानिक पिछले काफ़ी समय से इस विषय पर प्रयोग कर रहे थे। इस केंद्र के एक वैज्ञानिक डॉक्टर एसएन टंडन ने बीबीसी को बताया कि प्रायोगिक तौर पर गधों से बिजली पैदा करने का काम सफल रहा है।

डॉक्टर एसएन टंडन का कहना है, 'हमें लगा कि क्यों नहीं गधे का बिजली उत्पादन के काम में इस्तेमाल किया जाए, प्रयोग किया तो कामयाब रहा। अब हम उपकरण स्थापित कर इस काम को ठीक से शुरू कर रहे हैं। ये उन ग्रामीण इलाको के लिए निर्णायाक साबित हो सकता जो बिजली की किल्लत झेल रहे हैं।'

वैज्ञानिक बताते हैं कि गधे को गोलाकार पथ पर घुमाया गया जैसे कि कोल्हू में बैल को घुमाते हैं ताकि वो बिजली पैदा कर सके। इसके लिए एक पॉवर जनरेटिंग मशीन और बैट्री का उपयोग किया गया। बिजली पैदा हुई और ऊर्जा संचारित कर बैटरियों को चार्ज कर दिया।

शुरुआती दौर में ये उर्जा घरेलू जरूरतों के लिए बहुत ही मददगार साबित होगी। वैज्ञानिक कहते हैं कि एक गधा एक जनरेटिंग मशीन पर छह घंटा काम कर सकता है।

वैज्ञानिक कहते हैं कि अगर ये प्रयोग आगे भी सही नतीजा देता रहा तो इसे और आगे बढ़ाया जाएगा। इससे गधों की उपयोगिता बढ़ेगी और शायद कदर भी होने लगेगी। केंद्र के वैज्ञानिक अब अच्छी किस्म के देसी गधों को खोज रहे हैं, जो बिजली पैदा कर अपनी नस्ल का नाम रोशन करे।

जब भाप का इंजन आया था तो उसकी ताकत नापने के लिए 'अश्व शक्ति' का पैमाना इजाद किया गया, अब गधे बिजली पैदा करेंगे तो पैमाना शायद 'गर्दभ शक्ति' हो जाए।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi