Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एक अनूठी सौंदर्य प्रतियोगिता

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौंदर्य प्रतियोगिता
- प्राची पिंगले (मुंबई से)
BBC
सोनिया बॉलीवुड नंबर पर थिरकती हुई किसी मॉडल की तरह जैसे ही स्टेज पर आती है वहाँ मौजूद पत्रकार और लोग तालियाँ बजा कर उसका उत्साह बढ़ाते हैं।

ये नजारा है मुंबई में चल रहे ऑडीशन टेस्ट का जिसके जरिए सोनिया भारत की पहली ट्रांसजेंडर सौंदर्य प्रतियोगिता में शामिल होने के सपने देख रही है।

ट्रांसजेंडर ऐसे पुरुषों को कहते हैं जो लिंग या वेष बदल कर कर महिला बन गए हैं। इस प्रतियोगिता का नाम रखा गया है- सुपर क्वीन। अगले कुछ हफ्तों में देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑडीशन होंगे, जिसके आधार पर प्रतियोगियों की अंतिम सूची तैयार की जाएगी।

सेमीफाइनल और फाइनल 21 फरवरी को मुंबई में होगा। मुंबई में हुए ऑडीशन में बीस लोग शामिल हुए जिसमें सबके आकर्षण के केंद्र में रही निशी शेख।

नीले परिधान में लिपटी निशी ने अपने डांस से सबको चौंका दिया। उनके स्टेज पर आते ही भीड़ से आवाज आई, 'ये तो प्रियंका चोपड़ा जैसी दिखती है।'

उन्होंने बीबीसी से कहा, 'मैं कुछ अलग हूँ। मैंने कई देशों में परफॉर्म किया है।'

निशी का कहना था, 'मैं अपने आपको समलैंगिग मानती हूँ और उस तरह का जीवन नहीं जीती जैसा कि मेरे समुदाय के अन्य लोग जीते हैं। मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करती हूँ, अच्छा पैसा कमाती हूँ। मेरे लिए अपने परिवार का खयाल रखना सबसे महत्वपूर्ण है।'

सुपर क्वीन की आयोजक लक्ष्मी नारायण ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।

नागपुर से आई रीना एचआईवी संक्रमित मरीजों के लिए काम करती हैं और स्नातक हैं। वो कहती हैं कि अगर वो ट्रांसजेंडर नहीं होती तो उन्हें नौकरी मिल गई होती।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi