Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कम जीते हैं आदिम प्रजाति के लोग

Advertiesment
हमें फॉलो करें संयुक्त राष्ट्र रिपोर्ट
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट कहती है कि दुनिया के कई देशों में रहने वली आदिम प्रजाति के लोगों की आयु-संभाविता शेष जनसँख्या से कहीं कम है यानी वे दूसरों की तुलना में कम जीते हैं।

BBC
संयुक्त राष्ट्र ने अपने इतिहास में पहली बार आदिम प्रजातियों के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रकाशित की है। ये ऐसी जातियाँ हैं जो किसी भी देश के ज्ञात इतिहास में सबसे पुराने समय से रह रही हैं। इस रिपोर्ट को तैयार करने वालों ने ये भी कहा है कि रिपोर्ट में कुछ डराने वाले आँकड़े प्रकाश में आए हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि ओस्ट्रेलिया की आदिम प्रजाति और नेपाल में पाई जाने वाली किराती मूल प्रजाति के लोगों की औसत आयु अपने ही देश की दूसरी जनसँख्या से 20 वर्ष कम है। जबकि कनाडा में रह रहीं फर्स्ट नेशन, इनुइत और मेतिस प्रजातियों का अनुमानित जीवन काल अपने देशवासियों से लगभग 17 वर्ष कम है।

संयुक्त राष्ट्र ने आदिम प्रजाति और उनके दूसरे देशवासियों के बीच मौजूद अमीरों और गरीबों के बीच की खाई को इस तरह के चौंकाने वाले आँकड़ों के लिए जिम्मेदार ठहराया है।

रिपोर्ट में इस बात पर जोर दिया गया है कि हालाँकि आदिम प्रजाति दुनिया की पूरी आबादी का मात्र पाँच प्रतिशत हिस्सा हैं, लेकिन वे गाँवों में बसने वाली दुनिया की बेहद ग़रीब आबादी का एक तिहाई हिस्सा हैं।

औसत आयु कम होने के साथ ही इस रिपोर्ट में इस बात का भी उल्लेख है की दुनिया के तमाम देशों में रह रहीं इन आदिम प्रजातियों के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें भी बनी रहती हैं। संयुक्त राष्ट्र ने इसी रिपोर्ट के जरिए कुछ आदिम प्रजातियोंओ के खिलाफ हो रही हिंसा की भी निंदा की है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi