Sawan posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कम सोने से किशोरों में अवसाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें अनिंद्रा
एक अध्ययन से पता चला है कि जल्दी सोने से किशोरों में अवसाद और आत्महत्या के विचारों से छुटकारा मिलता है।

BBC
एक अमरीकी शोध में 12 से 18 वर्ष के किशोरों पर किए गए अध्ययन के अनुसार जो किशोर 12 बजे के बाद सोते हैं उनमें उन किशोरों की तुलना में जो 10 बजे से पहले सोते हैं, अवसाद का खतरा 24 प्रतिशत अधिक रहता है।

अमेरिकी जनरल में छपे अध्ययन के मुताबिक जो किशोर पाँच घंटे सोते हैं उनमें आठ घंटे साने वालों किशोरों की तुलना में अवसाद का जोखिम 71 प्रतिशत अधिक रहता है।

एक आकलन के अनुसार सिर्फ ब्रिटेन में ही 80 हजार किशोर अवसाद से ग्रसित हैं।

न्यूयॉर्क में कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर के शोधकर्ताओं ने 90 के दशक में इकट्ठा किए गए साढ़े 15 हजार किशोरों के डाटा का अध्ययन किया और पाया कि 15 से में एक किशोर अवसाद से ग्रसित है।

खूब सोएँ : अध्ययन में किशोरों पर माता-पिता के रहन-सहन के असर के बारे में भी बताया गया है। रिपोर्ट के अनुसार जिन बच्चों के माता-पिता आधी रात के बाद सोते हैं उनके बच्चों में अवसाद का खतरा 20 प्रतिशत अधिक रहता है।

पाँच घंटे से कम सोने वालों बच्चों में आत्महत्या के विचार का खतरा 48 प्रतिशत अधिक है। साथ ही अध्ययन में ये भी कहा गया है कि जो बच्चे भरपूर सोते हैं उनमें अवसाद का खतरा 65 प्रतिशत कम होता है।

अवसाद और आत्महत्या के विचार का आना किशोरियों में अधिक है। साथ ही उन बड़े किशोरों में भी अधिक है जिनके माता-पिता उनकी देखभाल कम करते है।

औसत रूप से किशोर सात घंटे और 53 मिनट सोते हैं जबकि इन उम्र के किशोरों को नौ घंटे सोने की सलाह दी जाती है।

यंगमाइंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी साराह ब्रेनन का कहना है कि भावनात्मक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए भरपूर सोना, अच्छा खाना और नियमित व्यायाम आवश्यक है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi