Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जोजफ और मैरी के पोस्टर पर विवाद

Advertiesment
हमें फॉलो करें जोसफ
BBC
क्रिसमस के दिन हैं और न्यूजीलैंड में एक विवाद खड़ा हो गया है। विवाद के केंद्र में है एक पोस्टर जिसे चर्च ने ईसा मसीह के जन्म को लेकर व्याप्त रूढ़ियों को चुनौती देने के उद्देश्य से लगाया है। इस पोस्टर में दुखी जोजफ ईसा मसीह की माँ मेरी के बराबर में लेटे हुए हैं।

इस पोस्टर को ऑकलैंड के सेंट मैथ्यू इन द सिटी चर्च ने इस उद्देश्य से लगवाया है जिससे एक बहस छिड़ सके, लेकिन कैथलिक चर्च ने ‘अनुचित’ और ‘अशिष्ट’ कहकर इस पोस्टर की आलोचना की है। जैसे ही यह पोस्टर लगा इसे भूरे रंग से पोत दिया गया।

सेंट मैथ्यू इन द सिटी चर्च के पादरी आर्चडीकन ग्लिन कार्डी का कहना है कि इस पोस्टर को लगाने का उद्देश्य क्रिसमस के सही उद्देश्य को उजागर करना है।

उन्होंने कहा, 'हम करना ये चाहते हैं कि लोगों को सोचने को प्रेरित करें कि क्रिसमस का असल मकसद क्या है।'

आर्चडीकन ग्लिन कार्डी ने न्यूजीलैंड प्रैस एसोसिएशन को दिए इंटरव्यू में कहा, 'क्या क्रिसमस का मतलब ये है कि एक आध्यात्मिक नर भगवान ने अपने वीर्य को पृथ्वी पर भेजा जिससे एक बच्चे का जन्म हो सके या इसका उद्देश्य है ईसा के रूप में प्रेम की शक्ति को अपने आस-पास अनुभव करना।'

उन्होंने कहा कि चर्च को इस पोस्टर पर बहुत से ईमेल और टेलीफोन संदेश मिले हैं। इनमें से 50 प्रतिशत लोगों को यह पोस्टर पसंद आया और 50 प्रतिशत लोगों ने कहा कि यह बहुत अशोभनीय है। ऑकलैंड के कैथलिक डायोसीस की प्रवक्ता लिंडसे फ्रीयर का कहना है कि यह ईसाइयों के लिए आपत्तिजनक है।

फ्रीयर ने कहा, 'दो हजार साल पुरानी हमारी ईसाई परम्परा में मैरी को हमेशा कुँआरी माना गया है और ईसा ईश्वर के पुत्र हैं जोजफ के नहीं।'

'फैमिली फर्स्ट' नामक एक संगठन का कहना है कि इस कौमार्य जन्म पर चर्च के भीतर बहस होनी चाहिए बिल बोर्ड लगाकर नहीं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi