नग्न होकर साइकिल की सवारी
न्यूजीलैंड में पुलिस ने दो युवकों को नग्न होकर साइकिल चलाते हुए पकड़ा। उन्होंने उन पर आपराधिक व्यवहार करने का आरोप तो नहीं लगाया, लेकिन हेलमेट पहनने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।पुलिस की कर्मचारी कैथी ड्यूटर ने बताया कि करीब 20 साल की आयु के दो युवकों को नग्न होकर साइकिल चलाते देखकर वे दंग रह गईं।उन्होंने कहा, 'दोनों मुझसे अधिक सदमे में थे। वे अपने हाथों से अपने गुप्तांगों को ढँकने की कोशिश कर रहे थे।'आजादी का एहसास : दोनों युवक न्यूजीलैंड के पूर्वी समुद्र तट पर कोरोमंडल समुद्री किनारे पर वाहंग्मटा रिजॉर्ट के आसपास साइकिल चला रहे थे।पुलिस अधिकारी ने जब उनसे इस तरह साइकिल चलाने का कारण पूछा तो दोनों ने बताया, 'हम आजादी का पूरा एहसास करना चाहते थे।'कैथी ड्यूटर ने हँसते हुए कहा, 'मैंन उनसे कहा, जिस तरह आप एकांतवास का पूरा एहसास करने जा रहे हैं।'उन्होंने कहा, 'दोनों युवक शांत और निश्चिंत दिखाई दिए।'पुलिस अधिकारी ने मजाक में कहा, 'वे शराब पिए हुए नहीं लग रहे थे। जिसकी मुझे चिंता थी।'ड्यूडर ने दोनों युवकों को हेलमट न पहनने के लिए सख्त चेतावनी दी और उन्हें सीधे घर जाने को कहा।समाचार एजेंसी एसोशिएटेड प्रेस से ड्यूडर ने कहा कि उन्होंने अपनी पारी के दौरान उन युवकों को फिर नहीं देखा और यह भी पता नहीं चल पाया कि उन्होंने हेलमट पहनकर अपनी आगे की यात्रा जारी रखी या नहीं।सार्वजनिक स्थानों पर नग्न होना न्यूजीलैंड में अपराध है, लेकिन ड्यूडर ने कहा कि उन्होंने दोनों युवकों को जाने दिया।उन्होंने कहा, 'वहाँ काफी अंधेरा था और कोई दूसरा मौजूद भी नहीं था। दोनों जवान थे और इस तरह का अपराध करने का उनका कोई ईरादा भी नहीं लग रहा था।'