'फेसबुक के जरिए मिला रोल'
भारत में अगर राजनीति के अलावा किसी और जगह जबरदस्त वंशवाद है तो वो है बॉलीवुड में। अब इसी फेहरिस्त में नया नाम जुड़ा है अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का जो शक्ति कपूर की बेटी और अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी की भांजी हैं।नई फिल्म 'तीन पत्ती' में नजर आ रहीं श्रद्धा कपूर कहती हैं कि वो अपने पिता अभिनेता शक्ति कपूर से बेहद प्रभावित हैं। श्रद्धा कहती हैं कि मैं बचपन से ही अभिनेत्री बनना चाहती थी। जब मैंने अपने माता-पिता से कहा कि मुझे यही करना है तो उन्होंने मुझे पूरा समर्थन दिया। मेरे पिता ने मुझसे कहा था, अगर तुम अपने किरदार को ईमानदारी से निभाओ तभी दर्शक भी उसे देखकर प्रभावित होंगे।श्रद्धा तीन पत्ती में अपर्णा खन्ना नाम की एक शर्मीली लड़की का किरदार निभा रही हैं जो अपने कॉलेज के बैंड में गाती हैं। फिर उनकी मुलाकात तीन पत्ती के गैंग से होती है और उनकी जिंदगी एक नया मोड़ लेती है।श्रद्धा कहती हैं कि मुझे ये रोल फेसबुक के जरिए मिला। इस फिल्म की निर्माता अंबिका हिंदुजा ने फेसबुक पर मेरी तस्वीर देखी और मुझ से संपर्क किया। तब उन्हें ये नहीं मालूम था कि मैं शक्ति कपूर की बेटी हूँ। श्रद्धा ने इस रोल की तैयारी के लिए काफी फिल्में देखीं, निर्देशक लीना यादव से सलाह ली और वर्कशॉप में भाग लिया।दिलचस्प बात ये है कि तीन पत्ती में श्रद्धा के पिता शक्ति कपूर भी दिखाई देंगे। वो एक अतिथि भूमिका में हैं। शक्ति कपूर के साथ श्रद्धा ने कुछ सीन शूट किए हैं।इस अनुभव के बारे में श्रद्धा कहती हैं कि जब मैंने अपने पिता के साथ सीन शूट किया तो मैं बहुत घबराई हुई थी। उनको किसी और किरदार में देखना और उस किरदार से बात करना मेरे लिए अजीब था। श्रद्धा के साथ 'तीन पत्ती' में अमिताभ बच्चन और आर माधवन जैसे मंझे हुए कलाकार भी नजर आ रहे हैं।