Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत को नहीं लौटाएंगे कोहिनूर : डेविड कैमरन

Advertiesment
हमें फॉलो करें कोहिनूर हीरा
, गुरुवार, 21 फ़रवरी 2013 (14:29 IST)
BBC
तीन दिनों के भारतीय दौरे पर आए ब्रितानी प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने कहा है कि कोहिनूर हीरे को भारत को लौटाया नहीं जाएगा।

दुनिया के सबसे बड़े हीरों में से एक 105 कैरेट के कोहिनूर हीरे को 19वीं सदी में भारत से ब्रिटेन ले जाया गया था, जब भारत पर अंग्रेजों का कब्जा था। कोहिनूर हीरा फिलहाल लंदन टावर में रखा हुआ है।

महात्मा गांधी के पोते समेत कई भारतीयों ने ब्रिटेन से मांग की थी कि वो कोहिनूर हीरा भारत को लौटा दे।

लेकिन कैमरन ने उनकी मांग को खिरिज करते हुए कहा, 'मुझे नहीं लगता कि ये सही तरीका है। ग्रीस के एलगिन संगमरमर के साथ भी यही मामला है। मुझे चीजों को लौटाने में कोई विश्वास नहीं है। मुझे नहीं लगता कि ये एक समझदारी वाली बात है।'

गौरतलब है कि ग्रीस के पत्थरों से बनी मूर्तियों को भी ब्रिटेन लाया गया है और ग्रीस एक लंबे समय से उन्हें वापस लौटाने की मांग करता रहा है, लेकिन ब्रिटेन ने उन्हें भी लौटाने से मना कर दिया है।

निगाहें भविष्य पर : इस बारे में आगे बोलते हुए कैमरन ने कहा, 'इसका सही जवाब ये है कि ब्रिटेन के संग्रहालय और दूसरे सांस्कृतिक संस्था दुनिया भर के दूसरे संस्थाओं से संपर्क कर सुनिश्चित करें कि उन चीजों की जिसकी ब्रिटेन ने इतने दिनों से बेहतरीन तरीके से देखभाल की है, उन्हें दुनिया के लोगों के साथ साझा किया जा सके।'

कैमरन ने कहा कि वो पीछे जाने के बजाए भारत के साथ मौजूदा और भविष्य के रिश्तों के बारे में अपना ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं।

गुलाम भारत में तत्कालीन गवर्नर जनरल ने 1850 में भारत के इस नायाब हीरे को उस समय ब्रिटेन की महारानी विक्टोरिया को तोहफे के तौर पर पेश किया था। बाद में इसे महारानी एलिजाबेथ-प्रथम के ताज में सजा दिया गया था।

महारानी एलिजाबेथ-द्वितिय ने 1997 में भारतीय स्वतंत्रता के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर जब भारत का दौरा किया था तब कई भारतीयों ने उनसे कोहिनूर हीरे को लौटाने की मांग की थी।

ब्रिटेन के मौजूदा राजकुमार प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन अगर अगली महारानी बनती हैं तो वो सरकारी अवसरों पर कोहिनूर हीरे से सजे ताज पहनेंगी।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi