Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

माइक्रोसॉफ्ट का नया मोबाइल सॉफ्टवेयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें माइक्रोसॉफ्ट मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम
माइक्रोसॉफ्ट ने अपने मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का नया संस्करण बाजार में उतारा है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम विंडोज फोन 7 है।

BBC
विंडोज फोन 7 को कई माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेस जैसे एक्स बॉक्स लाइव गेम और जून म्यूजिक सर्विस को मिला कर बनाया गया है। बारसिलोना के विश्व मोबाइल सम्मेलन में ये सॉफ्टवेयर सबके सामने लाया गया। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज फोन 7 से पहले अक्टूबर 2009 में विंडोज मोबाईल 6.5 लाया था।

शोध करने वाली कंपनी कैनालिस के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट के पास समार्ट फोन मार्केट का नौ प्रतिशत हिस्सा है और वह दुनिया में अन्य ऐसी कंपनियों के मुकाबले में चौथे नंबर पर है।

विशेषज्ञ पीटी कनिन्गम का कहना है, जाहिर तौर पर यह एक बड़ा कदम है। माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज मोबाइल 6 और 6.5 से काफी संघर्ष किया है और इसने बाजार में अपनी हिस्सेदारी भी खोई है। चाहे वह आज के दिन और प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अच्छा लग रहा है, लेकिन अन्य कंपनियों ने फिलहाल अपनी प्रॉडक्ट के बारे में नहीं बताया है।

खासियतें : माइक्रोसॉफ्ट के इस नए सॉफ्टवेयर की खासियत है कि इससे यूजर्स को वेबसाइट और सोशल नेटवर्किंग साइट से रियल टाइम में कॉन्टेंट मिल सकेगा। इससे यूजर अपना आईडी बना सकेगा और सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर किसी भी अपडेट का जवाब तुरंत दे सकेगा।

इसमें 'हब' नाम का इंटरफेस है जो वेब से संबंधित कॉन्टेंट भी लाता है। छह हब हैं- पीपुल, पिक्टर्स, गेम्स, मार्केटप्लेस, म्यूजिक और ऑफिस। म्यूजिक हब से आप आपने पर्सनल कंप्यूटर से म्यूजिक और वीडियो कॉन्टेंट एक साथ सुन और देख सकते हैं।

फोन निर्माता कंपनी को वर्ष के अंत तक ये सॉफ्टवेयर उपलब्ध हो जाएगा। ये सॉफ्टवेयर सबसे पहले सैमसंग, एलजी, एचटीसी और सोनी-एरिक्सन को दिया जाएगा।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi