मारते-पीटते थे ओबामा के पिता
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के पिता के एक और बेटे ने बताया है कि उनके पिता उन्हें और उनकी माँ को मारते-पीटते और गालियाँ देते थे। मार्क देसान्जो बराक ओबामा के पिता की तीसरी पत्नी के बेटे हैं।बराक ओबामा के पिता ओबामा की माँ से उस समय अलग हो गए गए थे जब ओबामा केवल दो साल के थे। मार्क देसान्जो चीन में रहते हैं और बराक ओबामा से उनके संबंध की बात पिछले साल उजागर हुई, लेकिन वे मीडिया की नजरों से दूर रहे।ओबामा और अपने पिता के बारे में ये बातें अपने अर्ध-आत्मकथात्मक उपन्यास में लिखी हैं।आपबीती : ओबामा के भाई ने अपने उपन्यास 'नैरोबी टू शेनजेन' के प्रचार के लिए चीन के दक्षिणी प्रदेश ग्वांजो में एक संवाददाता सम्मेलन किया। इस सम्मेलन में वे अपने परिवार के अतीत के बारे में काफी कुछ बोले।मार्क देसान्जो ने कहा, 'मुझे याद है कैसे मैं अपने घर में चीखें सुनता था। मैं अपनी माँ के दर्द को सुनता था। मैं एक बच्चा था और मैं अपनी माँ की रक्षा नहीं कर पाया।'उन्होंने आगे कहा, 'मैं अपने पिता के बारे में कुछ भी अच्छी बातें याद नहीं कर सकता।'उन्होंने बताया कि उनका उपन्यास एक ऐसे व्यक्ति के बारे में है जो 9/11 की घटना के बाद केन्या और अमेरिका में अपने बीते दिनों के कड़वे अनुभवों से पार पाने के लिए चीन पहुँच जाता है। देसान्जो ने कहा कि अगले कुछ महीनों में वे अपनी आत्मकथा भी प्रकाशित करेंगे।उन्होंने कहा, 'मैं अपनी कहानी कहना चाहता हूँ, मैं अपनी कहानी दूसरों से नहीं सुनना चाहता।'ओबामा के भाई : मार्क देसान्जो पिछले सात वर्षों से हांगकांग के निकट चीन के शहर शेन्जेन में रह रहे हैं और अभी तक वे मीडिया से बात करने से मना करते रहे हैं।उन्होंने कहा कि वे अपने भाई बराक ओबामा से मिलने की योजना बना रहे हैं जो इस महीने बीजिंग जाने वाले हैं।बराक ओबामा सीनियर ने बराक ओबामा की माँ स्टैनली ऐन डन्हम को 1964 में तलाक दे दिया था। इसके बाद वे केन्या चले गए जहाँ उनकी छह और संतानें हुईं। बराक ओबामा सीनियर 1982 में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए थे।अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा को अपने पिता को बहुत कम जानते थे लेकिन अपने पिता को लेकर मन में आए विचारों के आधार पर उन्होंने 1995 में 'ड्रीम्स फ्रॉम माई फादर' नामक किताब लिखी थी।