Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

यौन लत के शिकार राष्ट्रपति को सलाह

जैकब जूमा को इलाज का सुझाव

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफ्रीकी राष्ट्रपति जैकब जूमा
BBC
दक्षिण अफ्रीका के सांसद केनेथ मैशू ने कहा है कि राष्ट्रपति जैकब जूमा को अपने यौन लत के लिए चिकित्सा सहायता लेनी चाहिए। जैकब जूमा की उम्र 67 वर्ष है और उनकी तीन पत्नियाँ हैं। कुछ ही दिन पहले उन्होंने अपनी तीसरी पत्नी से विवाह किया था।

ऐसी खबरें आई हैं कि विश्व कप फुटबॉल के स्थानीय अधिकारी इरविन खोजा की पुत्री सोनोनो की गोद में उनका एक प्रेमबच्चा पल रहा है। अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस ने पुष्टि की है कि जैकब जूमा ने सोनोनो खोजा को इस गर्भ के लिए मुआवजा भी दिया है।

दक्षिण अफ्रीका की विभिन्न संस्कृतियों में परंपरा है कि अगर कोई बच्चा विवाह के बिना पैदा होता है तो पिता उस बच्चे की माँ को मुआवजा देता है और जूमा के इस मामले में मुआवजा देने की पुष्टि से यह स्पष्ट होता है कि वो इस बच्चे का पिता होने से इनकार नहीं कर रहे हैं।

सांसद केनेथ मैशू ने कहा है कि राष्ट्रपति जैकब जूमा को चिकित्सा सहायता की जरूरत है जैसा कि टाइगर वुड्स ने किया था। उन्होंने आरोप लगाया है कि जूमा खुद ही अपनी सरकार की एचआईवी/एड्स संबंधी नीतियों की धज्जियाँ उड़ा रहे हैं।

अफ्रीकी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता रिवरेंड मैशू ने कहा है कि यह प्रेमपुत्र इस बात का संकेत है कि जूमा खुद भी यौन संबंध बनाते समय कंडोम का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं और इस तरह वे अपनी ही सरकार की सुरक्षित यौन संबंधों की नीति की अनदेखी कर रहे हैं।

जैकब जूमा की एक से ज्यादा शादियों पर अच्छी खासी बहस छिड़ी हुई है। उनके आलोचकों का कहना है कि जूमा अपने इस आचरण से एचआईवी की रोकथाम की मुहिम पर ढीला संदेश दे रहे हैं।

दुनिया भर में एचआईवी से संक्रमित लोगों की सबसे ज्यादा संख्या दक्षिण अफ्रीका में ही है और लगभग पचास लाख लोग इसके घेरे में हैं।

संवाददाताओं का कहना है कि इन ताजा आँकड़ों ने जूमा को करारा झटका दिया है जो एचआईवी की समस्या का सामना करने के लिए अपने खुलेपन के लिए प्रशंसा बटोरते रहे हैं।

निजी मामला : दिसंबर वर्ष 2009 में जब जैकब जूमा ने एड्स नीति में व्यापक बदलाव किए थे तो विपक्षी दलों ने भी उनका गुणगान किया था, लेकिन अब विपक्षी दलों का कहना है कि जूमा का खुद का आचरण उनकी सरकार की नीतियों के उलट नजर आ रहा है।

ऐसी खबरें हैं कि आठ अक्टूबर, 2009 को पैदा हुई एक लड़की के पिता जैकब जूमा हैं और उसके तीन महीने बाद उन्होंने 36 वर्षीय थोबेका मदीबा से विवाह किया। जिसके बाद उनकी मौजूद पत्नियों की संख्या तीन हो गई। ये उनका चौथा विवाह था और एक पत्नी से उनका तलाक हो चुका है।

अफ्रीकी नेशनल कांग्रेस ने इसे राष्ट्रपति जैकब जूमा का निजी मामला बताया है। जूमा के अपनी तीन पूर्व पत्नियों से 19 संतान हैं, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं है कि इस संख्या में इस ताजा बच्चे का नाम शामिल है या नहीं।

सुश्री खोजा एक बैंक में काम करती हैं और उनके पिता इरविन खोजा जूमा के मित्र हैं, लेकिन जूमा से छह साल छोटे इरविन अपनी बेटी के साथ जूमा के इन संबंधों पर नाखुश बताए जाते हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi