Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौर ऊर्जा से रोशन होगी दरगाह

Advertiesment
हमें फॉलो करें अजमेर शरीफ दरगाह
- नारायण बारेठ (जयपुर से)

BBC
भारत के अजमेर स्थित महान सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह जल्द ही सौर ऊर्जा से रोशन होगी। भारत के गैर पारंपरिक ऊर्जा के मंत्री फारूक अब्दुल्ला ने इसके लिए 50 लाख रूपए की एक परियोजना को मंजूरी दे दी है।

इस पवित्र दरगाह के नाजिम अहमद रजा कहते हैं, 'आप देखेंगे कि जल्द दरगाह परिसर सौर ऊर्जा से प्रकाशमान होगा।'

नाजिम रजा ने बीबीसी को बताया कि मंत्रालय अगले पाँच वर्ष तक सौर ऊर्जा के रखरखाव को भी राजी हो गया है। दरगाह प्रबंधन को लगता है कि इससे न केवल ऊर्जा की बचत होगी, दरगाह का भारी भरकम बिजली का बिल भी कम होगा।

अभी दरगाह प्रबंधन हर साल कोई 30 लाख रुपए बिजली बिल के बतौर चुकाता है।

ऊर्जा की बचत : रजा मुताबिक इस परियोजना के लिए तकनीकी मंजूरी मिल चुकी है। इसके लिए सर्वे भी करा लिया गया है। इस दरगाह में हर रोज कम से कम सात हजार श्रद्धालु अकीदत के लिए आते हैं। मगर कुछ खास दिनों में ये संख्या 25 हजार तक जा पहुँचती है।

अजमेर में जियारत के लिए न केवल भारत से बल्कि पूरी दुनिया से जायरीन आते हैं। इनमें सभी धर्मों के लोग होते हैं। दरगाह प्रबंधन का कहना है कि उसे हर रोज कोई लगभग पाँच लाख लीटर पानी की भी जरूरत पड़ती है।

दरगाह प्रबंधन पानी के लिए भी काम कर रहा है। दरगाह के समीप ही पुराने जल स्रोत को ठीक कराया गया है। ये वो स्रोत है जो सदियों पहले वजू के काम आता था। मगर वक्त के साथ इसमें कूड़ा करकट भर दिया गया। इसे साफ करने के बाद अब इसमें कोई 41 फीट पानी भरा है।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi