हजरत मोहम्मद पर फिल्म की योजना
इस्लाम धर्म के संस्थापक हजरत मोहम्मद के बारे में एक ऐतिहासिक फिल्म बनाने की तैयारी हो रही है, जिसमें बिना उनका चरित्र दिखाए उनके बारे में बताया जाएगा।‘लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ और मैट्रिक्स जैसी सफल फिल्मों के निर्माता रह चुके अमेरिकी फिल्म निर्माता बैरी ओसबोर्न इस फिल्म के साथ जुड़े होंगे।बैरी ओसबोर्न ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स से कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर की ये फिल्म एक बड़ी फिल्म होगी जो अलग-अलग संस्कृतियों के बीच एक पुल के समान होगी।अंग्रेजी भाषा में बननेवाली इस फिल्म की लागत 15 करोड़ डॉलर होगी और इसका निर्माण वर्ष 2011 से शुरू होगा। इस फिल्म के निर्माण की योजना कतर की एक मीडिया कंपनी अलनूर होल्डिंग्स ने बनाई है।कंपनी का कहना है कि वे इस फिल्म के लिए तमाम देशों से सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को लाने का प्रयास करेंगे। इस्लाम की मान्यताओं के अनुसार हजरत मोहम्मद की तस्वीर नहीं बनाई जा सकती और ऐसा करना ईशनिंदा समझा जाता है।चार साल पहले डेनमार्क में एक अखबार में हजरत मोहम्मद के कार्टून प्रकाशित होने के बाद काफी हंगामा हुआ था।