रूखी त्वचा के लिए :
दस गुलाब के फूलों को 500 मि.ली. पानी में उबालकर उसका 200 मि.ली. सत निकालें। एक बूँद रोज ऑयल, एक बूँद पामारोज एरोमा ऑयल, एक बूँद चंदन तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएँ।
तैलीय त्वचा के लिए :
संतरे के फूलों से 200 मि.ली. पानी बनाएँ। एक बूँद संतरे का एरोमा ऑयल, एक बूँद नैरोली ऑयल मिलाकर चेहरे पर लगाएँ।
एरोमा मसाज हमारे स्नायुतंत्रों पर काम कर मस्तिष्क को आराम पहुँचाता है। यह मसाज बहुत ही हल्के हाथों से माथे से शुरू करते हुए गर्दन की तरफ आएँ। एरोमा फेशियल करते वक्त वातावरण शांत व स्थान साफ रखें। इससे स्नायुतंत्रों को सुक़ून मिलता है साथ ही व्यक्ति को अच्छी नींद भी आ जाती है, यह एक सफल एरोमा फेशियल है।
एरोमा फेशियल एक्यूप्रेशर या रिफ्लेक्सोलॉजी पर भी आधारित है। अतः मसाज के वक्त चेहरे के सभी पॉइंट्स को धीरे-धीरे चार-पाँच बार दबाएँ व छोड़ें।