Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कंप्यूटर थकाए तो बचने के उपाय

Advertiesment
हमें फॉलो करें कंप्यूटर थकाए तो बचने के उपाय
NDND
बचाव के उपाय :

* यदि कंप्यूटर का मॉनीटर ब्लिंक कर रहा हो तो उस पर काम करने का खतरा मत उठाइए।

* अपने बैठने के तरीके को सुधारें। जितनी देर हो सके कमर को सीधा रखकर बैठने की कोशिश करें।

* हर दो-तीन घंटे में कम्प्यूटर स्क्रीन के सामने से हटकर थोड़ी चहलकदमी कर लें।

* गर्दन को हल्के-हल्के बार दाएँ-बाएँ घुमाएँ।

* आँखों के व्यायाम नियमित रूप से करें।

* हर घंटे कुर्सी से उठकर शरीर को सीधा रखकर टहल लें या फिर बैठे-बैठे ही पैरों व हाथों को लंबा रखकर पाँच मिनट व्यायाम करें।

* बैठते समय आपके पैर जमीन को ही छुएँ इतनी ऊँचाई पर ही बैठे।

* पीठ को पीछे की ओर झुकाते हुए बैठें, न कि आगे की ओर। यदि फर्नीचर से कोई तकलीफ हो तो उसे तुरंत बदल डालें।

* बैठे-बैठे गर्दन को आगे-पीछे, दाएँ-बाएँ करने वाला व्यायाम करें।

* बैठी हुई पोजिशन में ही कंधों, हाथों, पीठ, घुटनों, पैरों, कलाइयों आदि के व्यायाम करें।

* सीधे बैठकर पैरों को लंबा करें, फिर घड़ी की सीधी और उलटी दिशा में धीरे-धीरे घुमाएँ।

* हमेशा कम्प्यूटर से कुछ दूरी बनाकर काम करें।

* अपने कम्प्यूटर की स्क्रीन को भी लगातार साफ करते रहें।

* अगर आप लंबे समय तक कम्प्यूटर की स्क्रीन के समाने बैठकर थक गए है तो कुछ देर बाहर ताजी हवा में घूम लें।

तो जब भी आप कम्प्यूटर पर काम करें। इन बातों का खास खयाल रखें। ताकि अगर आप लंबे समय तक भी कम्प्यूटर पर काम करेंगे तो आपको कोई परेशानी नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi