Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कॉस्मेटोलॉजी से झुर्रियों का इलाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्य
ND
चेहरे की ढीली स्किन, झुर्रियाँ एवं चमक खोती त्वचा किसी भी व्यक्ति को चिंतित कर सकती है। आधुनिकता के इस दौर में सभी ढलती उम्र में भी जवान, फिट एवं तरोताजा दिखना चाहते हैं।

वह भी किसी तकलीफदायक सर्जरी से गुजरे बिना। चेहरे एवं शरीर की ढीली त्वचा में कसावट लाने एवं अनचाही चर्बी को कम करने की नई तकनीकें उपलब्ध हैं कॉस्मेटोलॉजी विज्ञान के नए आविष्कारों द्वारा यहाँ काफी हद तक संभव हो गया है।

एसपीआरएफ एक नई तकनीक है, जिसमें नॉन लेसर सुपर-पल्स करंट त्वचा के नीचे फोकस किया जाता है, इससे कुछ सेकंडों के लिए तापमान 50-60 डिग्री से. तक बढ़ जाता है।

इससे नई कोशिकाएँ एवं ऊतकों का निर्माण शुरू हो जाता है, त्वचा उत्तेजित होती है। यह मुख्यतः आँखों के नीचे की झुर्रियों, ठोढ़ी की लटकती त्वचा (डबल चिन) एवं गोल उभरे हुए गालों को चपटा करने के लिए उपयोगी है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi