Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्यों फटती है ‍एडि़याँ

Advertiesment
हमें फॉलो करें क्यों फटती है ‍एडि़याँ
- अपेक्षा मजूमदा

NDND
एड़ियों के फटने के कई कारण हैं। सर्दियों में एड़ियाँ फटने की शिकायत अधिक होती है। सर्दियों के मौसम में पैर की त्वचा की स्वेद ग्रंथियों से सिबेशियस सेक्रिसन नामक एक प्रकार का स्राव निकलता है, जिसकी वजह से त्वचा सूखने लगती है और ठंडी हवा के संपर्क में आकर फटने लगती है। नंगे पैर घर के बाहर घूमने से भी एड़ियाँ फटने लगती हैं।

एडि़याँ फटने के कारण : -
* नंगे पैर घूमने से एक प्रकार की फफूँदी (फंगस) पैर के संपर्क में आ जाती है। ये फंगस धीरे-धीरे बढ़ने लगती है और पैर की एड़ियों में फैलकर त्वचा को फाड़ देती है।

* घर में धुलाई व सफाई के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले डिटर्जेंट पावडर, साबुन की वजह से भी एड़ियाँ फटने लगती हैं।

* कीचड़ तथा पानी में अधिक देर तक रहने वालों के पैर भी फटने लगते हैं।

* प्लास्टिक के जूते-चप्पल पहनने से भी एड़ियाँ फटती हैं।

* मधुमेह, मोटापे की वजह से शरीर का भार पैरों पर अधिक पड़ने से, शरीर में विटामिन, आयरन या कैल्शियम की कमी होने से एड़ियाँ फटने लगती हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi