Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

ग्लिसरीन से बढ़ती है खूबसूरती

हमें फॉलो करें ग्लिसरीन से बढ़ती है खूबसूरती
webdunia
NDND
ग्लिसरीन एक शुद्ध एवं पारंपरिक सौंदर्य प्रसाधन है। इसके इस्तेमाल से आप सौंदर्य निखार सकती हैं। अपनाइए कुछ नुस्खे-

* दो-तीन बूँद ग्लिसरीन तथा दो-तीन बूँद नीबू का रस मिलाकर होठों पर लगाने से होंठ मुलायम रहते हैं, फटते भी नहीं।

* हाइड्रोजन पेरॉक्साइड एक ढक्कन तथा कुछ बूँदें ग्लिसरीन डालकर एड़ियों के फटे स्थान पर लगाएँ। कुछ देर बाद पानी से साफ कर लें। इससे फटी एड़ियाँ चिकनी होंगी और मुलायम हो जाएँगी

* गर्दन का कालापन दूर करने के लिए एक चम्मच बेसन, एक चम्मच खीरे का रस, एक चुटकी कच्ची हल्दी तथा ग्लिसरीन की तीन चार बूँदें मिलाकर लगाएँ। नियमित इस्तेमाल करने से कालापन दूर हो जाएगा।

* नाखून सख्त होने पर गुनगुने पानी में तीन-चार बूँद ग्लिसरीन मिलाकर कुछ देर के लिए नाखून को डुबोकर रखें। इससे नाखून मुलायम हो जाएँगे और आसानी से कट जाएँगे।

* एक चम्मच शहद और एक चम्मच ग्लिसरीन मिलाकर पूरे चेहरे पर लगाएँ। बीस मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। नियमित इस्तेमाल से आपका चेहरा दमकने लगेगा।

* कुहनियों और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए उस स्थान पर ग्लिसरीन लगाएँ। इसके बाद गुनगुने पानी में रोएँदार कपड़ा भिगोकर रगड़ें। इससे मैल दूर हो जाएगी।

* दो चम्मच ग्लिसरीन, दो चम्मच सिरका मिलाकर बालों की जड़ों में लगाएँ। पंद्रह-बीस मिनट बाद बालों को ठंडे पानी से धो लें। इससे
कुहनियों और घुटनों का कालापन दूर करने के लिए उस स्थान पर ग्लिसरीन लगाएँ। इसके बाद गुनगुने पानी में रोएँदार कपड़ा भिगोकर रगड़ें
webdunia
डैन्ड्रफ दूर होता है और बाल भी मुलायम रहते हैं।

* कच्चे दूध में दो-चार बूँदें ग्लिसरीन मिलाकर चेहरा साफ करने पर डेड सेल अच्छे से निकल जाते हैं और चेहरा दमकने लगता है।

* चार चम्मच नींबू का रस, चार चम्मच ग्लिसरीन, चार चम्मच गुलाब जल मिलाकर अच्छे से फेंट कर किसी शीशी में रख लें। यह एक अच्छा हैंड लोशन है। आप कभी भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

* नाखूनों को चमकाने के लिए रुई के फाहे से ग्लिसरीन नाखूनों पर रगड़ें। इससे नाखूनों में अच्छी चमक आती है।

* पपीते के छिलके को सुखाकर चूर्ण बना लें। इसमें ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। दस मिनट बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें। इससे चेहरे की खुश्की दूर हो जाती है।

* झुर्रियों से बचने के लिए गुलाब की पंखुड़ियों में ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर रात को सोते वक्त लगा लें। सुबह चेहरे को धो लें। इससे दाग-धब्बे भी दूर होते हैं और झुर्रियों से भी बचाव होता है।

* एक किलो शक्‍कर में सौ ग्राम नींबू का रस मिलाकर भूरा होने तक पकाएँ। उतारने के बाद इसमें एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच शहद मिलाएँ। यह एक अच्छे किस्म का वैक्स है।

* यदि हाथ की त्वचा धूप से जल गई है तो एक चम्मच ग्लिसरीन, एक चम्मच शक्‍कर, एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर नींबू के छिलके से रगड़ें, हाथों की काली त्वचा ठीक हो जाएगी तथा हाथ मुलायम भी रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi