Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घरेलू फेस स्क्रब व स्कीन टोनर

त्वचा को दें भरपूर पोषण

Advertiesment
हमें फॉलो करें घरेलू फेस स्क्रब व स्कीन टोनर
NDND
आजकबाजार में हर्बल क्रीम, फेस वॉश, फेस पैक, माइश्वराइजर न जाने कितनी वस्तुएँ मिल जाती हैं। इन सबको खरीदना सबकी पहुँच से दूर रहता है। यदि कुछ घरेलू उपायों को अपनाया जाए तो बहुत ही फायदेमंद साबित होगा। इसमें धन का खर्च भी अधिक नहीं होता।

घरेलू फेस स्क्रब :
मुल्तानी मिट्टी आधा कप, संतरे के छिलके का पावडर १/२ कप, सफेद चंदन ४ बड़े चम्मच। इन सभी सामग्रियों को मिलाकर बोतल में भरकर रख दें। जरूरत के मुताबिक इसमें दूध, पानी या दही कुछ भी मिलाकर पेस्ट बनाएँ और इस पेस्ट को आधा घंटा चेहरे पर लगाए रहने दें। आधे घंटे बाद इसे धीरे-धीरे रगड़ कर धो लें। चिकनी, चिपचिपी त्वचा के लिए यह बहुत फायदेमंद है। इसे सप्ताह में दो बार इस्तेमाल करें कील, मुहाँसे, ब्लैक हैड्स सभी दूर होंगे व त्वचा का रंग साफ होगा।

स्कीन टोनर
ककड़ी का रस-२ चम्मच, गुलाब जल-२ चम्मच। इन दोनों को मिलाकर चेहरे पर मलें व कुछ देर बाद साफ पानी से धो लें। इसे तैयार करके एक सप्ताह के लिए रख सकते हैं। यह मिश्रण आँखों के काले घेरे दूर करता है वह धूप में झुलसी त्वचा के लिए कारगार साबित होता है। चिकनी त्वचा के लिए नींबू का रस लगा सकते हैं और अधिक रूखी त्वचा के लिए नींबू के रस में शहद मिलाकर लगायें त्वचा में नमी बनी रहेगी व चेहरा खिल उठेगा कुछ समय लगाकर चेहरा साफ पानी से धो लें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi