खूबसूरती की चाह हर किसी को होती है फिर चाहे वह काला हो या गोरा। हम तरह-तरह के उपाय करते हैं। आजकल की इस दौड़ती-भागती जिंदगी में जहाँ हमें तनाव ने घेर रखा है, वहीं इसके दुष्परिणाम आँखों की कमजोरी के रूप में भी सामने आते हैं लेकिन क्या करें भला चश्मा लगाकर कौन अपनी उम्र को पाँच साल बढ़ाना चाहेगा?
आमतौर पर हमारी यह धारणा है कि चश्मा लगाने से हमारी खूबसूरती को ग्रहण लग जाता है परंतु हकीकत में ऐसा नहीं है। यदि आप अपने रंग-रूप, चेहरे के आकार आदि को ध्यान में रखकर चश्मे की फ्रेम का चयन करते हैं तो उससे आपकी खूबसूरती छुपने की बजाय और भी अधिक निखरकर सामने आती है। आजकल बाजार में तरह-तरह की स्टाइलिश फ्रेम मिलती हैं, जिन्हें लगाने से आपकी खूबसूरत आँखों की सुरक्षा तो होती ही है साथ ही आपका व्यक्तित्व भी आकर्षक लगता है।
चश्मे की फ्रेम कैसी हो -
* चश्मे की फ्रेम की फीटिंग आपकी नाक के मध्य में ठीक होना चाहिए।
* यदि आपकी नाक मोटी है तो चश्मे की फ्रेम हल्के रंग की होनी चाहिए।
* यदि आपकी नाक लंबी है तो चश्में की फ्रेक को नाक के मध्य में सेट करके पहनें।
* यदि आपकी दोनों आँखें बहुत पास-पास हैं तो रंगहीन फ्रेम का चयन करें।
* अंडाकार चेहरे पर हर तरह की फ्रेम सूट करती है।
* यदि आपका चेहरा कुछ स्क्वेयर शेप लिए हुए है तो आप कार्नर से मोटी स्टिक वाली फ्रेम का चयन करें।
* सँकरी फ्रेम आमतौर पर छोटे चेहरे पर अच्छी लगती है।
* लंबे चेहरे पर गहरी फ्रेम अच्छी लगती है।