Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेहरे के साथ बाल भी बनें खूबसूरत

Advertiesment
हमें फॉलो करें चेहरे के साथ बाल भी बनें खूबसूरत
NDND
सोयाबीन का फेस पैक :

त्वचा को ताजगी देने के लिए 50 ग्राम सोयाबीन की दाल शाम को भिगो दें और सुबह छिलका उतारकर पीस लें। इसमें थोड़ा-सा बादाम, रोगन तथा कच्चा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। खुले हुए छिद्रों और कील मुहासों के लिए समान मात्रा में सोयाबीन, चने की दाल और चावल को पीसकर पावडर बनाएँ।

1 बड़ा चम्मच पावडर में केओलिन पावडर और गुलाबजल मिलाकर चेहरे पर लगाएँ। यह लेप आधा सूख जाए तो उसे अँगुलियों से चेहरे पर रगड़ दें। इसे सप्ताह में 2-3 बार करें।

मूँग की दाल का पैक :
मूँग के आटे का फेस पैक चेहरे पर लगाने से रंग साफ होता है। मूँग के आटे के उबटन से शरीर साबुन से ज्यादा अच्छी तरह से साफ होता है। केशों को लंबा और घना करने के लिए हर सप्ताह मूँग का पैक केशों में लगाएँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi