Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जानकारी एरोमा ऑयल के बारे में

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानकारी एरोमा ऑयल के बारे में
NDND
खुशबूओं से महकते एरोमा ऑयल हमारे तन-बदन को भी महकाने के साथ-साथ हमें निरोगी भी बनाते हैं। क्यो आपको पता है कि कौन सा एरोमा ऑयल किस बीमारी में उपयोगी सिद्ध होता है?

एरोमा ऑयल की जानकारी :
* बेनजाइन- सर्दी-खाँसी, फ्लू, जोड़ों की अकड़न, तनाव, मानसिक थकावट व रूखी त्वचा के लिए लाभदायक।
* बर्गमोट- तैलीय त्वचा व दाग-धब्बेदार त्वचा के लिए।
* चामोमाइल- नींद न आना, त्वचा का संक्रमण, एग्जिमा, दर्द, पीड़ा, आँखों की सूजन।
* क्लेरी सेज- अनियमित मासिक धर्म, डिप्रेशन, गले में संक्रमण, त्वचा रोग, 'डिप्रेशन' में अति लाभदायक।
* यूकेलिप्टस- सर्दी, साइनस, फ्लू, गले का दर्द, जोड़ों में दर्द, सिरदर्द।
* जिरेनियम- त्वचा रोग, तनाव, फेशियल के लिए अति उत्तम।
* लेवेंडर- मुँहासे, दाग-धब्बे, सनबर्न, सिरदर्द, माइग्रेन, कीड़े द्वारा काटना, जलन, डिप्रेशन, अपच, सर्दी-फ्लू, चिड़चिड़ापन, घबराहट, चक्कर, जोड़ों में दर्द इत्यादि व फेशियल में अति उत्तम।
* ऑरेंज- झाइयाँ, तैलीय त्वचा, डायरिया, सदमा, डर, डिप्रेशन, नाजुक त्वचा, सिर्फ एक या तो दो बूँद काफी होती हैं, डाइल्यूट करके ही लगाएँ।
* रोज- डिप्रेशन, स्नायु तंत्रों को आराम, नींद न आने पर असरकारक, अनियमित मासिक धर्म व रूखी त्वचा में उपयोगी।
* सैंडलवुड- त्वचा रोग, उल्टी, चक्कर, सूखी खाँसी, तनाव में उपयोगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi