Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

टिप्स सिंपल बनाएँ ब्यूटीफुल

Advertiesment
हमें फॉलो करें टिप्स सिंपल बनाएँ ब्यूटीफुल
NDND
* शहद का लेप चेहरे और गले पर करें। जब यह सूखकर कुछ चिपचिपा हो जाए तो उँगलियों के पोरों से चेहरे की मसाज करें। पूरी तरह सूख जाने पर गरम पानी से साफ करके ठंडे पानी से धो लें। इससे त्वचा में कसाव आएगा व चमकदार बनेगी। त्वचा के रूखेपन और अधिक तैलीयपन से भी आपको यह निजात दिलाएगा।

* आँखें अंदर की ओर जा रही हैं या आँखों के नीचे झुर्रियाँ होने लगी हैं तो बादाम का तेल और शहद बराबर मात्रा में मिलाकर हल्के हाथों से मलें और धो लें। इससे काले घेरे भी दूर हो जाएँगे।

* यदि आपके होंठ लिपस्टिक लगाने के बाद सूख जाते हैं तो ऐसे होंठों पर लिपस्टिक लगाने से पहले थोड़ा सा तेल लगा लें फिर लिपस्टिक लगाएँ उनकी नमी बनी रहेगी।

* डार्क नेल पॉलिश लगाने से यदि नाखूनों पर धब्बे हो गए हों तो पॉलिश छुड़ाने के बाद एक-दो दिन यूँ ही रहने दें। इस बीच इन पर नींबू का छिलका रगड़ें फिर नई पॉलिश लगाएँ।

* जैतून का तेल, नींबू का रस, जई का आटा और ग्लिसरीन मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे दस मिनट तक हाथ और पैरों पर लगाएँ। इससे त्वचा मुलायम बनी रहेगी।

* यदि आप बालों को ड्रायर से सुखाती हैं तो ड्रायर की स्पीड मध्यम ही रखें और इसे बालों से सात-आठ इंच की दूरी पर रखें। केमिकल लगे बालों को हेयर ड्रायर से न ही सुखाएँ तो बालों के स्वास्थ्य के लिए अच्छा है।

* नारियल के तेल में कपूर मिलाकर रख लें। इससे बालों की जड़ों में मालिश करें। यह सिर की खुश्की को दूर करेगा।

* तेल को गरम करके उँगलियों के पोरों से धीरे-धीरे सिर में लगाएँ। दस-पंद्रह मिनट तक मसाज करें। गरम पानी से भीगा निचुड़ा तौलिया सिर पर लपेट लें दो-तीन मिनट बाद फिर से तौलिया गरम पानी में निचोड़ कर लपेटें। तीन-चार बार ऐसा करने से भाप की गर्मी से तेल अच्छी तरह त्वचा पर फैलकर खोपड़ी में जज्ब होगा। इससे बाल अधिक मजबूत बने रहेंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi