दुल्हनिया के फुटवेयर हों ऐसे - 2
1.
आजकल चप्पलों में हिल के साथ ही स्टोन्स तथा मोतियों या जरदोजी से सजी कई डिजायन्स बाजार में मिल रही हैं। इन्हें जरूर आजमाएँ।2.
शादी के फुटवेयर खरीदते समय एक पेयर घर में पहनने वाली स्लीपर और एक पेयर कैनवास शूज़ का जरूर खरीदें। कैनवास शूज आपको कहीं भी बाहर घूमने जाते समय बहुत काम आएँगे।3.
फुटवेयर खरीदते समय उनके मटेरियल के हिसाब से मेंटेनेन्स के बारे में दुकानदार से जरूर पूछ लें। 4.
अगर आपकी शादी बारिश के समय हो रही है तो मुख्य दिन के फुटवेयर लैदर के न चुनें। 5.
ठंड के दिनों में कोशिश करें कि मुख्य दिन पर पहने जाने वाले फुटवेयर पूरे पाँव को पैक करने वाले हों। मोजे के एक्स्ट्रा पेयर जरूर साथ रखें।6.
अपने फुटवेयर के साथ उनकी पॉलिश या मेनटेंनेंस का सामान भी साथ रखें। फुटवेयर की पैकिंग इस तरह करें कि उन्हें नए घर में जाकर ढूँढना न पड़े। 7.
कोशिश करें कि आपके कलेक्शन में हर ड्रेस के हिसाब से फुटवेयर हों। इनमें चप्पल, सैंडल, जूते, वॉकर आदि सभी प्रकार की वैरायटीज को शामिल करें।