आज के भागदौड़ वाले युग में किसी के पास इतना समय ही नहीं बचता है कि वो अपनी त्वचा की सही तरीके से देख-रेख कर सकें। ऐसे में अगर हम सिर्फ हफ्ते में एक दिन या महीने में एक बार भी कुछ समय अगर अपनी त्वचा की साज-सम्भाल करने में दें।
|
|
सामान्य त्वचा का फेस पैक
सेब का पैकः सबसे पहले सेब को काटकर मिक्सी में पीस लें। फिर इसमें 1/2 चम्मच नींबू का रस और 2 चम्मच शहद मिलाएँ। इस पेस्ट को फ्रिज में 10 मिनट के लिए रख दें। अब यह पैक तैयार है लगाने के लिए। इस पेस्ट को चेहरे पर 30 मिनट के लिए लगाएँ,
फिर धो लें।
जब हो तैलीय त्वचा
खीरे का पैक : खीरे का पैक बनाने के लिए खीरे, अंडे की सफेदी, 1 चम्मच नींबू का रस, और पुदीने की पत्तियों को पीसकर 10 मिनट के लिए फ्रिज में रख दें। फिर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएँ और बाद में धो लें।
जब दिखाई दें चेहरे पर दाग-धब्बे
टमाटर का पैकः मिक्सी में 1 टमाटर (कटे हुए), 1 चम्मच जई का आटा और 1 चम्मच नींबू का रस मिलाकर हल्का गाढ़ा पीस लें। पेस्ट को 10 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएँ और गुनगुने पानी से धो लें।
जब आपकी त्वचा हो थकावट भरी
पपीते का पैक : पपीते के बीज निकाल कर 2-3 स्लाइस काटकर मिक्सी में 1/2 कप दही के साथ पीस लें।अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएँ और 20 मिनट बाद धो लें।
अगर आप इन सुझावों को ध्यान में रखकर अपनी त्वचा की देखभाल करेंगी तो निश्चित ही आपके द्वारा दिया गया थोड़ा-सा समय भी आपको बनाएगा और भी सुंदर और खूबसूरत !