मौसम के मिजाज को देखकर आपके मेकअप के अंदाज भी बदल जाते हैं। रंगत भी बदलती है। जाहिर है मानसून के इस मौसम में मेकअप को लेकर आपके भी बहुत सारे सवाल होंगे। आइए हम आपको बताते हैं मानसून के लिए कुछ आसान मेकअप टिप्स :
मेकअप :
अब बात आती है मेकअप की तो बहुत एहतियात बरतने की जरूरत है। कहीं ऐसा न हो कि बारिश की बूँदें आपका सारा मेकअप अपने साथ बहा ले जाएँ।
फाउंडेशन के बजाय फेस पाउडर लगाना समझदारी होगा। आँखों के लिए इस्तेमाल होने वाले संधानों जैसे आईलाइनर या मस्कारा वगैरह के लिए इनकी वाटरप्रूफ रेंज भी मार्केट में आ रही है। इससे आपका मनचाहा मेकअप भी हो जाएगा और रिमझिम फुहारों का मजा भी आप ले सकेंगी, बिना टेंशन।
बाल :
इस मौसम का आनंद लेते हुए बालों का खास खयाल रखने की जरूरत है। इस सीजन के दौरान बालों में जैल इत्यादि का प्रयोग न करें क्योंकि इस मौसम में जुएँ और डैंड्रफ होने की आशंका रहती है। बेहतर होगा कि हल्के गुनगुने तेल की मालिश लें। लंबे बालों को बाँधकर रखना ही बढ़िया उपाय है।