Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये हैं सुहागनों के 16 श्रृंगार

Advertiesment
हमें फॉलो करें करवा चौथ
ND
भारतीय संस्कृति में सुहागनों के लिए 16 श्रृंगार बहुत अहम माने जाते थे पर अब 16 में से 4 भी कोई अपना ले तो गनीमत है। फैशन की खुमारी कुछ इस तरह चढ़ी है की 16 श्रृंगार के मायने पूरी तरह से बदल चुके हैं।

अब कोई इन परंपराओं को नहीं मानता और कोई मान्यता देता भी है तो उसे अपनी सहूलियत के हिसाब से बदल देता है। इसमें भी कोई ताज्जुब नहीं कि कामकाजी महिलाओं को 16 श्रृंगार के नाम तक भी नहीं मालूम होंगे। आज करवा चौथ है तो चलिए कम से कम जान तो लें ये नाम...

सिंदूर

चूड़ियाँ

बिछुए

पाजेब

नेलपेंट

बाजूबंद

लिपस्टिक

आँखों में अंजन

webdunia
ND
कमर में तगड़ी

नाक में नथनी

कानों में झुमके

बालों में चूड़ा मणि

गले में नौलखा हार

हाथों की अंगुलियों में अंगुठियाँ

मस्तक की शोभा बढ़ाता माँग टीका

बालों के गुच्छों में चंपा के फूलों की माला

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi