Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विंटर में एक्स्ट्रा केयर

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्य
ND
रूखी त्वचा के लिए मेकअप साफ करने के बाद फेस-वॉश से चेहरा कतई न धोएँ। चेहरे पर थोड़ा-सा पानी का छिड़काव करें और फिर उस पर मॉइश्चराइजर लगाएँ।

चेहरा धोने के बाद टोनर या फिर एस्ट्रींजेंट लोशन को चेहरे पर लगाएँ। इससे चेहरे पर जमी चिकनाई, धूल और गंदगी साफ करने में मदद मिलती है।

जैतून का तेल और वैसलीन मिलाकर दिन में तीन या चार बार फटे होंठों पर लगाएँ। तीन-चार दिन नियमित उपचार करने पर आपके होंठों की दरारें भरने लगेंगी।

आप लिपस्टिक लगाने की शौकीन हैं तो एक बात का ध्यान हमेशा रखें। यदि लिपिस्टिक हर समय लगी रही तो होंठों पर दरारें तो पड़ेंगी ही, साथ ही उनकी गुलाबी रंगत भी बदल जाएगी।

यदि होंठ ज्यादा ही कटे-फटे हो रहे हैं तो उन पर सीधी लिपिस्टक न लगाएँ, इससे होंठों पर पपड़ी और धब्बे बन सकते हैं। पहले उन्हें चिकना करने के लिए लिप ब्रश से वैसलीन की हल्की परत लगाएँ उसके बाद अच्छी क्वॉलिटी की लिपिस्टक का ही प्रयोग करें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi