Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

व्‍यायाम से मि‍टाएँ मुहाँसे

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्वास्थ्य
ND
किसी भी तरह का व्यायाम न केवल आपके शरीर में रक्त संचार को सुचारू बनाता है, बल्कि रोमछिद्रों को खोलकर त्वचा को साफ करने का काम भी करता है।

असल में व्यायाम के दौरान जब तेजी से शरीर की त्वचा से पसीना निकलता है तो रोमछिद्रों के बंद होने पर जमे मैल और गंदगी से त्वचा को छुटकारा मिल जाता है। यही नहीं, त्वचा को भरपूर ऑक्सीजन भी इस दौरान मिलती है। इसलिए त्वचा का साँस लेना सहज हो जाता है।

जब त्वचा से गंदगी और मैल हट जाता है तो मुहाँसों की समस्या को पनपने का मौका नहीं मिलता। इसके अतिरिक्त व्यायाम के कारण आपके शरीर की हार्मोनल गतिविधियाँ भी संतुलित रहती हैं और उनका चक्र सही बना रहता है।

यह दूसरा कारण है मुहाँसों को पास न फटकने देने का। यही नहीं, व्यायाम के कारण आपके शरीर के बाकी अंगों का तालमेल तथा गतिविधियाँ भी सुचारू बनी रहती हैं, जिनके गड़बड़ाने से भी मुहाँसे हो सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi